– भाजपा नेताओं ने जताया आक्रोश,नया शहर थाना में दिया परिवाद
बीकानेर, (ओम एक्सप्रेस )। बिजली कंपनी की विजिलेंस टीम द्वारा सोमवार को बंगला नगर में भाजपा जस्सूसर मंडल उपाध्यक्ष जुगल आचार्य के मकान में जबरन घुस कर की गई कार्यवाही के मामले ने तूल पकड़ लिया है। इस मामले को लेकर मंगलवार को भाजपा के एक प्रतिनिधि मंडल ने नया शहर थाने बिजली कंपनी की विजिलेंस टीम में शामिल बिजली कंपनी के अभियंता,कार्मिकों और होमगार्ड जवानों के खिलाफ अपराधिक प्रकरण दर्ज कराने का परिवाद पेश किया। परिवाद में आरोप लगाया गया है कि मीटर चैकिंग करने पहुंची विजिलेंस टीम के अभियंता,कार्मिक और होमगार्ड के जवान जबरन मकान में घुस गये और मकान में मौजूद महिलाओं बच्चियों से अभद्रता की। नया शहर थाने में परिवाद देने पहुंचे भाजपा प्रतिनिधि मंडल में पार्षद सुधा आचार्य,परमेश्वरी देवी आचार्य,वरिष्ठ भाजपा नेता जेेपी व्यास,जस्सूसर मंडल अध्यक्ष मुकेश ओझा,रघुनाथ सिंह शेखावत,प्रतीक स्वामी,किशन सोनी,विजय सिंह,आनंद व्यास,चंद्र प्रकाश करनाणी समेत कई भाजपा कार्यकर्ता शामिल थे। वहीं भाजपा पार्षद परमेश्वरी देवी ने बिजली कंपनी के सीओओ शांतुन भट्टाचार्य को ज्ञापन देकर विजिलेंस टीम में शामिल रहे बिजली कंपनी अभियंता,कार्मिकों और होमगार्ड जवानों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। इस मामले को लेकर नया शहर सीआई गोविन्द सिंह चारण ने बताया कि जुगल आचार्य की ओर से दिये गये परिवाद की जांच पड़ताल कर बिजली कंपनी विजिलेस टीम में शामिल आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जायेगी।

जानकारी में रहे कि सोमवार की दोपहर बिजली कंपनी की विजिलेंस टीम मीटर चैकिंग करने की आड़ मेें बंगलानगर में गणगौर स्कूल के सामने वाली गली में रहने वाले जस्सूसर मंडल भाजपा उपाध्यक्ष जुगल आचार्य के मकान में घुस गई थी। इसे मकान में मौजूद महिलाओं और बच्चियों में दशहत सी फैल गई। विजिलेंस टीम का यह रवैया देखकर आस पास के लोगों में आक्रोश की लहर व्याप्त हो गई। इस कार्यवाही से आहत जुगल किशोर आचार्य ने कहा कि कार्यवाही के दौरान बिजली कंपनी के कर्मचारी मेरे घर में घुस गये और उस वक्त घर में कोई पुरूष मौजूद नहीं था। उन्होने बताया कि रेड मारने के अंदाज में घर में घुसे बिजली कंपनी कार्मिकों के तैवर देख कर घर में मौजूद महिलाएं और बच्चियां बुरी तरह घबरा गई,उन्होने बताया कि मेरी एक बच्ची तो मौके पर अचेत हो गई। बाद में मौहल्ले के लोगों ने विरोध जताया तो विजिलेंस टीम चली गई। जुगल आचार्य ने बताया कि विजिलेंस के नाम पर बिजली कंपनी की टीमें शहर में कोहराम मचा रही है। उन्होने कहा कि विजिलेंस टीम के साथ आपराधिक प्रवति के लोग रहते है जो दुव्र्यवहार करते है।