बीकानेर, । नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष स्व. मक्खन जोशी की बीसवीं पुण्यतिथि के अवसर पर इक्कीस हजार लीटर गंगाजल और तुलसी के पौधों के वितरण का अभियान बुधवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया एवं केन्द्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने जयपुर में प्रारम्भ किया।
समारोह में स्वच्छता मित्रों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पूनिया ने कहा कि स्व. मक्खन जोशी समाजसेवी और राष्ट्रवादी विचारधारा की मुखर आवाज थे। केन्द्रीय भारी उद्योग एवं संसदीय कार्य राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कहा कि स्व. मक्खन जोशी सच्चे जननेता थे।
मक्खन जोशी वेलफेयर सोसायटी के सचिव अविनाश जोशी ने बताया कि बीकानेर में गंगाजल एवं तुलसी पौधों के वितरण का अभियान 14 जनवरी को दोपहर 12.15 बजे नत्थूसर गेट के बाहर प्रारम्भ होगा। जोधपुर में 15 जनवरी को कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जयपुर ग्रेटर नगर निगम के उप महापौर पुनीत कर्णावत ने आभार जताया।
कार्यक्रम में जयपुर शहर भाजपा अध्यक्ष राघव शर्मा, प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी हीरेन्द्र कौशिक, प्रदेश मीडिया संयोजक विमल कटियार, पूर्व महापौर शील धाभाई, प्रवक्ता जितेन्द्र श्रीमाली, पार्षद पीयूष किराडू, ज्योतिषाचार्य श्याम किराडू, पूर्व पार्षद नरेश जोशी, सुनीलम् पुरोहित आदि मौजूद रहे।