बीकानेर में गर्मी व आखाबीज के चलते लोगों ने सुबह-सुबह वोट देकर जागरूकता का संदेश दिया। भाजपा प्रत्याशी अर्जुन मेघवाल तिलक लगवा कर मतदान स्थल पहुंचे वहीं मेयर नारायण चौपड़ा भी वोट देने पहुंचे।
नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष महावीर रांका पत्नी सहित वोट देने पहुंचे, डॉ बी.डी. कल्ला पत्नी सहित वोट देने पहुंचे वहीं कोलायत विधायक भंवरसिंह भाटी व ने भी लाइन में लगकर मतदान किया। आपको बता दें भाजपा से अर्जुन मेघवाल तथा कांग्रेस से मदनगोपाल मेघवाल प्रत्याशी हैं।
काकोसा रो कहनो, वोट जरूर देणो
बीकानेर । शिवराज फोटो आर्ट- मतदाता जागरुकता अभियान के तहत जुड़ी संस्था ने गौतम चोक में लगया सेल्फी पॉइंट जिसमे मतदाताओं ने लाइन लगाकर धैर्य पूर्वक सेल्फी का प्रयोग किया जिसमें ट्रस्ट के ट्रस्टियो द्वारा वोटर को मतदान करने के लिए प्रेरित किया ,सेल्फी की तरफ गंगाशहर में मतदाताओं का काफी अच्छा रुझान रहा है। सुबह 7 बजे से 3 बजे तक लगभग 1000 मतदाताओं ने सेल्फी से फोटो लिए ।
स्वीप टीम के हरि शंकर जी आचार्य,गोपाल जी जोशी,घनश्याम पंचारिया (सहायक अधीक्षक रिटायर्ड) समाज सेवी -हरिगोपाल जी उपाध्याय,त्रस्ञ्ज के ट्रस्टी ओमप्रकाश जोशी, शिवदयाल जी बच्छ, शिवराज पंचारिया,श्याम जी काका,धीरज पंचारिया, रामेशेवर पानेचा, शिवशंकर बच्छ, शिवशंकर उपाध्याय,पुखराज उपाध्याय,बजंरग जोशी,मनोज सुरावत,ओर सजय जोशी, नेमजी पानेचा, दिनेश जोशी, सजय चौधरी, राजू महाराज-108, रवि जोशी, मनीष शर्मा, ओमजी सेन, सुनील जैन, महावीर सोनी, महावीर सांखी, मनोज पुगलिया, सम्पत साद, हरिकिशन उपाध्याय, मतदाताओं में काफी उत्साह रहा ।
इस अवसर पर ट्रस्टियों द्वारा केक काटकर देश का महा त्यौहार मनाया गया।