– वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
शासन प्रशासन तक पहुंचा मामला शिकायत पर लिया संज्ञान

आगरा /मथुरा बुजुर्गों की कहावत है जब सैंया भए कोतवाल अब डर काहे का यह कहावत आज सटीक सी दिखती है ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जो योगी पुलिस की शान को बट्टा लगने में काफी है अब इसे सफेदपोश की सांठगांठ कहे या जिम्मेदारों की मेहरबानी जिस वजह से महिला पुलिसकर्मी की गैर जिम्मेदारी हिम्मत का जलवा मथुरा की सड़कों पर टिक टॉक बनाता हुआ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है यह वीडियो जब है जब देश में कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के लिए योगी सरकार के जिम्मेदार पर दिन-रात कड़ी मशक्कत के साथ लगाकर वर्दी की ऑन बनाए हुए हैं लेकिन कुछ गैर जिम्मेदार पुलिसकर्मियों की बदौलत वर्दी पर बेशर्मी की दाग लगे हुए हैं ऐसा ही एक वीडियो महिला पुलिस कर्मी का सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है अब इसे सफेदपोशो की मेहरबानी कहे या जिम्मेदार अफसरों की लाचारी जिस वजह से एक निर्भय होकर आरक्षी पुलिस टिकटोक ड्यूटी समय पर बनारही हैं ज्ञात सूत्रों के अनुसार वीडियो बनाने वाली महिला आरक्षी जिसका नाम
प्रियंका भारद्वाज पुत्री विनोद भारद्वाज निवासी गांव झाहिदपुर थाना कोतवाली देहात सिकंदराबाद जिला बुलंदशहर है जो 16 बैच की तैनाती मथुरा है जो कि ड्यूटी समय पर
सरकारी मोटरसाइकिल बिना हेलमेट बिना
मार्क्स के और कुछ हिन्दू मुस्लिम के विरद्ध
और एक बुजुर्ग आदमी के साथ अभद्रता के
साथ बात करती हुईं कि टिकटोक पर वीडियो
डाल रही है और जिस बुजुर्ग आदमी से
अभद्रता से बात कर रही थी उन्होंने टिक टॉक
वीडियो बनाने के लिए मना किया था तो उनसे
बोल रही है कि मैं पुलिस महकमे में हूं और
हमारा स्टाफ है और तुम मेरा कुछ नहीं कर
सकते वायरल वीडियो की शिकायत बुलंदशहर निवासी निशा शर्मा पुत्री ज्ञान चंद शर्मा ने सीएम पीएम यूपी पुलिस सहित संबंधित शासन प्रशासन उच्च अधिकारियों को लिखे शिकायती पत्र में कहां है कि महिला
आरक्षी योगी सरकार की पुलिस महकमे की छवि को गन्दी कर
रही है इस पर सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई
की जाए