बीकानेर। नोखा तहसील के जसरासर / काकड़ा गांव में मधुमक्खियों के हमले में डेढ़ दर्जन से अधिक स्कूली छात्र-छात्राएं घायल हो गए। इसमें पांच की तबीयत ज्यादा खराब होने पर उन्हें पीबीएम के शिशु अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
काकड़ा गांव के निजी स्कूल की गुरुवार दोपहर में छुट्टी हुई थी। स्कूल के सामने एक नीम का पेड़ है, जिस पर मधुमक्खियों का छत्ता था। पेड़ के नीचे छात्र-छात्राएं वैन का इंतजार कर रहे थे। तभी एक छात्र ने मधुक्खियों के छत्ते में पत्थर मार दिया, जिससे मधुक्खियों ने छात्र-छात्राओं पर हमला कर दिया।
इसमें करीब 20 बच्चे घायल हो गए। गांव के लोग घायल बच्चों को राजकीय अस्पताल ले गए, जहां से पांच बच्चों को पीबीएम के शिशु अस्पताल रेफर कर दिया। ग्रामीण सुनील व पतराम ने बताया कि दो छात्रों के परिजन, एक शिक्षक, चार ग्रामीण भी घायल हुए हैं। शिशु अस्पताल की चतुर्थ यूनिट विभागाध्यक्ष डॉ. आरके सोनी ने बताया कि काकड़ा निवासी जयश्री (3), अनिल (4), कृष्णा (5) एवं हिम्मतसर निवासी पूजा (15) व आरती (10) को मधुमक्खियों के काटने से भर्ती किया गया है, जिनकी हालत में सुधार है।