भिंड । बारिश के बीच कहीं सड़कें धंस रही हैं तो कहीं पहाड़ ध्वस्त हो रहे हैं साथ ही वहीं इमारतों के भी गिरने की खबरें सामने आ रही हैं। इधर मध्य प्रदेश से एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है। प्रदेश की भिंड जेल के ढह जाने जैसा बड़ा हादसा हुआ है। गनीमत बस इतनी रही है कि हादसे में किसी की जान नहीं गई है लेकिन जानकारी के मुताबिक, कई कैदी घायल जरूर हुए हैं और इनमें से कई की हालत गंभीर है।फिलहाल, इन्हें अस्पताल ले जाया गया है, जहां इन्हें उपचार दिया गया है।भिंड जेल का बैरक नंबर 6 ध्वस्त हुआ है। जिसमें हादसे के वक्त लगभग 64 कैदी मौजूद थे और इनमें से करीब 22 कैदी इस हादसे की चपेट में आए। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पूरी जेल में 255 कैदी हैं और जिस बैरक में यह हादसा हुआ उसमें कैदियों की संख्या 64 थी। अचानक सुबह बैरक की दीवारें गिरने लगीं और देखते-देखते ही बैरक ध्वस्त हो गया। जबतक कैदी हादसे से दूर जा पाते तबतक कई चपेट में आ चुके थे। यह जेल करीब 150 साल पुरानी है।