देपालपुर :- प्रदेश की एक मात्र 103 साल पुरानी सरकारी शिक्षकों की सहकारी साख संस्था के चुनाव शुक्रवार को संपन्न हुए देर रात हुई मतगणना में सहयोग पैनल का एकतरफा दबदबा रहा तथा उसके सभी 13 उम्मीदवार निर्वाचित हुवे नवनिर्वाचित संचालक मंडल में मध्यप्रदेश शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सोहनलाल परमार(658) राजेंद्र कुमार आचार्य (685), राजेंद्र मकवानी(697 ) महेंद्र कुमार शर्मा(660) भगवती प्रसाद पंडित (716) सोभाग सिंह ठाकुर(575) रमेशचन्द्र निनामा(605), मोहन दास बैरागी(576), गंगाकृष्ण वाजपेई(606), आलोक परमार(609)महिला वर्ग में अरुणा अवस्थी(669), सुलेखा शुक्ला(612) तथा आरक्षित वर्ग अनुसूचित जाति में घनश्याम करौले (750) विजय हुवे।
सहयोग पैनल के सभी नवनिर्वाचित संचालकों को मध्यप्रदेश शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष राजेन्द्र ठाकुर, जीवन पटेल,डी एस बाथम, तहसील अध्यक्ष मोहनलाल गंद्रावलिया, सचिव सुनील सोलंकी,उपाध्यक्ष शिवलाल यादव, अशोक वर्मा, विकासखण्ड अध्यक्ष राजेंद्र बिसूरिया, चंचल उपाध्याय,पुष्पासिंह, अनिल तिवारी, के डी बैरागी,आबिद अली मंसूरी,गौरीशंकर नागर, नारायणसिंह पँवार आदी ने बधाई दी।