

मुंबई, । बॉलीवुड अभिनेता धर्मेन्द्र ने अपनी आने वाली वेबसीरीज ताज- डिवाइडेड बाय ब्लड से अपना लुक सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
धर्मेंद्र जी 5 की वेब सीरीज ताज: डिवाइडेड बाई ब्लड से अपना ओटीटी डेब्यू करने जा रहे हैं। धर्मेंद्र ने नए लुक की फोटो शेयर करते हुए, फैंस को सीरीज में अपने रोल के बारे में बताया। पोस्ट शेयर करते हुए धर्मेंद्र ने लिखा, दोस्तों, मैं शेख सलीम चिश्ती का किरदार निभा रहा हूं, जो कि एक सूफी संत थे। सीरीज में मेरा रोल बेहद छोटा है, लेकिन वह इंपॉर्टेंट है। इस किरदार के लिए मुझे आप सभी की शुभकामनाएं चाहिए।’
