लगातार जिस तरह से इन लोगों के पॉजिटिव आने का सिलसिला जारी है उससे तो आने वाले समय में मरीजों की संख्या और तेजी से बढ़ सकती है। इसलिये हाईअलर्ट मोड़ में आये प्रशासन और पुलिस ने कफ्र्यू का दायरा भी बढ गया है। स्वास्थ्य विभाग ने युद्धस्तर पर इन क्षेत्रों के लोगों की स्क्रीनिंग का काम शुरू किया। सुबह नौ बजे से शाम छह बजे तक 300 टीमों ने 9637 घरों का सर्वे कर 78 हजार 565 लोगों की स्क्रीनिंग की, जिसमें से 392 सामान्य सर्दी-जुकाम से पीडि़त पाए गए। जिले में कोरोना संक्रमण फैलने की आंशका से एसपी मेडिकल कॉलेज एवं पीबीएम अस्पताल प्रशासन के अधिकारियों के हाथ-पांव फुल गए हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से बीते चौबीस घंटों के अंतराल में ढाई से ज्यादा कोरोना संदिग्धों को आईसोलेशन में भिजवाया गया है। माहौल खौफजदा होने के कारण चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग तथा पीबीएम अस्पताल के चिकित्सक भी मीडिया को सही रिपोर्ट देने तक से कतरा रहे हैं।
बीकानेर। शहर के कोरोना वायरस के बढते संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन कुमार पाल गौतम ने शनिवार को एतिहात के तौर पर शहर में कफ्र्य़ू का दायरा बढा दिया है। जिला पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि शहर के कोटगेट और कोतवाली सीमाक्षेत्रों को कफ्र्यू के दायरे में लिया गया है। इसके अलावा सदर पुलिस थाना के कुचीलपुरा और नयाशहर पुलिस थाना क्षेत्र के डीडू सिपाहियान,चूनगरान मोहल्ला, चौखूंटी क्षेत्र, तेलीवाड़ा, कसाईयों की बारी क्षेत्र को कफ्र्यू के तहत भारी पुलिस जाब्ता और एसटीएफ तैनात कर दी गई है। लोगों और वाहनों की आवाजाही बंद करने के लिये बेरिकेट्स लगा दिये गये है। पुलिस की टीमें कफ्र्यूग्रस्त इलाकों में मुनादी करती घूम रही है,कफ्र्यू का उल्लघंन करने वालों पर सख्ती बरतने के निर्देश दिये गये है। वहीं एकाएक कफ्र्यू का दायरा बढने से प्रभावित इलाकों के लोगों में हलचल सी मच गई है। बेमियादी कफ्र्यू होने के कारण प्रशासन की ओर से यह भी नहीं बताया गया है कि कफ्र्यू की मियाद कब तक रहेगी।