

खूंटी ( झारखंड)रिपोर्ट-अनमोल कुमार । उद्यान विकास योजनान्तर्गत उद्यान कार्यालय रांची खूंटी के तत्वावधान में एपीपी एग्रीगेट खूंटी द्वारा पांच दिवसीय मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण कार्यक्रम के चौथे
दिन 175 लाभार्थियों को मशरूम उत्पादन के तरीके और मशरूम बीज लगाने के तरीकों को विस्तार से बताया गया । इसके साथ ही कुट्टी फुलाने के तरीके और मशरूम बीज लगाने के तरीकों को प्रायोगिक तौर पर परीक्षण कराया गया ।
एपीपी एग्रीगेट खूंटी के निदेशक प्रभाकर कुमार ने कहा कि मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण भ्रमण सह उन्मुखीकरण प़दर्शनी कार्यक्रम का आयोजन 25 नवंबर को कर्रा स्थित मनरेगा पार्क किसान पाठशाला में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम के समापन समारोह में सभी प्रतिभागियों को प़शिक्षण प़माण पत्र जिला प्रशासन और जिला उद्यान पदाधिकारी रांची और खूंटी के द्वारा लाभुकों को वितरित किया जाएगा।
एपीपी एग्रीगेट खूंटी के राज्य प्रमुख अनमोल कुमार ने कहा कि मशरूम उत्पादन से लाभान्वित कृषक परिवार स्वावलंबी बन कर नया कीर्तिमान स्थापित करेगी।
इस अवसर पर एपीपी एग्रीगेट की प़शिक्षिका पूनम संगा, गुड्डी देवी एवं ज्योति कुमारी ने प़शिणार्थियो को मशरुम उत्पादन के तरीकों की जानकारी विस्तार से दिया ।
