

ओम एक्सप्रेस – सुधांशु कुमार सतीश
आबू रोड (राजस्थान)
राजस्थान का सिरोही जिला दुर्घटना के क्षेत्र में अति संवेदनशील है। आये दिन होने वाले दुर्घटनाओं के कारण जिन्दगी और मौत के बीच का फासला बहुत कम रहता है। ऐसे में यदि समय रहते उनका इलाज उपचार हो जाये तो उनकी जान बच सकती है। परन्तु सबसे बड़ा ब्रेन या सर में किसी को चोट लग जाये तो उसके लिए पालनपुर, मेहसाना या तो उदयपुर जाना पड़ता था। जिससे बहुत ही रिस्क रहता है। ऐसे में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा संचालित ग्लोबल हास्पिटल ट्रोमा सेन्टर में अब न्यूरोसर्जन की सेवायें प्रारम्भ हो गयी है। उक्त उदगार ग्लोबल हास्पिटल समूह के निदेशक डॉ. प्रताप मिडढा ने व्यक्त किये।
उन्होंने कहा कि अब किसी को सिर में चोट लग जाये या इससे कोई सम्बन्धित इलाज के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। उसकी सुविधा न्यूरो विशेषज्ञ डॉ अर्पित अग्रवाल अपनी नियमित रूप से सेवायें देंगे। आबू रोड तथा आस पास का क्षेत्र आदिवासी बहुल क्षेत्र है ऐसे में लोगों को समय पर उपचार मिलने से उनकी जान बच जायेगी।


कार्यक्रम में डॉ अर्पित अग्रवाल के साथ एमडी फिजिसियन डॉ सुमेरू पाटिल, पीडियाट्रिक ओप्थाल्मिक सर्जन डॉ चन्द्रेस नन्दवाना ने भी बेहतर चिकित्सा के बारे में अपने विचार व्यक्त किये। साथ ही उम्मीद जताई कि इससे यहॉं के जरूरतमंद लोगों के उपचार की उचित व्यवस्था मिल सकेगी। इस दौरान पत्रकारों ने ग्लोबल अस्पताल में जेनेरिक दवाओं की उपलब्धता का भी सुझाव दिया ताकि आम और असमर्थ लोगों का भी उचित दवायें उपलब्ध हो सके। जिसपर अस्पताल प्रशासन ने सहमति जताई।
अस्पताल द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र के किये जा रहे उपचार एवं व्यवस्थाओं के बारे में भी विचार विमर्श किया गया। इसके साथ ही जरूरतमंद लोगों को बेहतर सुविधा उपलब्ध हो सके इसके लिए डा. प्रताप ने व्यवस्था को और अच्छा बनाने पर जोर दिया। इस दौरान अस्पताल की उपनिदेशक डॉ रोजा तुम्मा, सहायक प्रबन्धक विशाल, ब्लड बैंक अधिकारी धर्मेन्द्र सिंह, ग्लोबल आई केयर के मैनेजर दिनेश सिंह समेत कई लोग उपस्थित थे।
