बीकानेर। गुरुवार को युवा कांग्रेस बीकानेर द्वारा मुख्य डाकघर के पास स्थित पेट्रोल पंप के पास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया गया। कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने मोदी सरकार का विरोध करते हुवे कहा कि जब तक पेट्रोल डीजल के दामों में कमी नही होगी तब तक महंगाई पर काबू नही होगा। पूर्ववर्ती केंद्र में कांग्रेस सरकार ने कच्चे तेल की बढ़ोतरी पर भी पेट्रोल डीजल के दामों की बढ़ोतरी पर काफी हद तक अंकुश लगाया था।वरिष्ठ कांग्रेस नेता मदन गोपाल मेघवाल एंव राजीव यूथ क्लब अध्यक्ष अनिल कल्ला ने कहा कि आज देशवासी पेट्रोल डीजल के दामों की प्रतिदिन हो रही बढ़ोतरी से त्राहि त्राहि कर रही लेकिन मोदी सरकार कुम्भकर्णी नींद सो रहा है एंव सत्ता के नशे में चूर है। काग्रेंस प्रदेश पीसीसी सचिव जियाउर रहमान आरिफ ने कहा कि इन बढ़ी हुई कीमतों से आमजन की रीढ़ की हड्डी टूट चुकी है आमजन अपने आप को बेबस समझ रहा है। कांग्रेस पार्टी ने सदैव आमजन के हितार्थ संघर्ष किया है जो सदैव जारी रहेगा। युवा कांग्रेस नेता धनपत चायल, फ़िरोज भाटी एंव तोलाराम सियाग ने अपने सयुंक्तबयानों मे कहा कि मनमोहन सिंह सरकार के समय मे भाजपा ने सदैव पेट्रोल डीजल को लेकर कांग्रेस को घेरा था लेकिन आज भाजपा चुप है।प्रदेश ने भाजपा को 25 सांसद विजयी कर लोकसभा में भेजा वो सांसद भी एक बार भी पेट्रोल डीजल के दामों को कम करने की आवाज़ तक नही उठा पाया है। वहीं काग्रेंस यूवा नेता अनिल कल्ला ने कहा कि विरोध का यह कार्यक्रम अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार पूरे देश मे चल रहा है जो आगामी दिनों में भी जारी रहेगा। आज हुवे इस विरोध प्रदर्शन में इनके अलावा पार्षद मनोज किराडू, नितिन चड्ढा, पार्षद रफीक खान, प्रदेश सचिव देवेंद्र बिस्सा, मनोज चौधरी, पार्षद अब्दुल सत्तार कोहरी, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष फरमान कोहरी, मनोज चौधरी, जयदीपसिंह जावा, अमन पारीक, रितेश सेवग, मैक्स नायक, नवनीत आचार्य, मिर्जा हैदर बैग, सुनील सारस्वत, गौरव शर्मा, आजम कुरेशी, मूलचंद गुर्जर, फ़िरोज भुटटो, इरफान कोहरी , अमजद खान अब्बासी एवं मेहबूब अली रंगरेजसहित सैकड़ो कांग्रेस जन उपस्थित रहे।