-“साहस, साहित्य, शांति एवं सेवा के प्रति विद्यालय परिवार ने
संजोयी महान व्यक्तित्वों की यादे”
दिन
जयपुर।सेंट सॉल्जर पाब्लिक स्कूल ने महात्मा गाँधी की 154 वीं व लाल बहादुर शास्त्री की 119 वीं जयंती का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत माननीय मुख्य अतिथि रिटायर्ड आई.ए.एस. अधिकारी लोक प्रशासन व मानवाधिकार आयोग, डॉ. श्याम सुंदर बिस्सा, विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष माननीय सरदार अजयपाल सिंह , विद्यालय प्रबंधन समिति कोषाध्यक्ष माननीय सरदार जसबीर सिंह , विद्यालय प्राचार्या श्रीमती सोनल शर्मा एवं कॉलेज प्राचार्या माननीया डॉ. शुभा शर्मा ने महात्मा गाँधी व लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा को माला पहनाकर व दीप प्रज्ज्वलित कर की गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय श्याम सुंदर बिस्सा एवं माननीय सरदार अजयपाल सिंह को शॉल पहनाकर व प्लांटर देकर सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्र छात्राओं को महात्मा गाँधी व लाल बहादुर शास्त्री के महान व्यक्तित्व से परिचित कराना व उनके संदेशों को याद दिलाकर उनके आदर्शों का पालन करते हुए उनके मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करना था।
इस अवसर पर माननीय श्याम सुंदर बिस्सा जी, माननीय सरदार अजयपाल सिंह जी एवं माननीय सरदार जसबीर सिंह जी ने छात्र छात्राओं को संबोधित कर इन महान व्यक्तियों के योगदान से अवगत करवाया ।
विद्यालय प्राचार्या माननीया सोनल शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि – ” महात्मा गाँधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जैसे महान व्यक्तियों के संदेश हमारे जीवन में सदैव अमूल्य है। अतः हमें गाँधी जी व शास्त्री जी के विचारों को अपने जीवन में स्थान देकर सम्मान करना चाहिए । “
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्राचार्या ने कार्यक्रम में उपस्थित सम्मानीय अतिथिगण, विद्यालय परिवार को धन्यवाद देकर आभार व्यक्त किया एवं कार्यक्रम की प्रशंसा की।