कांग्रेसियों ने दी महात्मा ज्योतिबा फूले को श्रद्धांजलि
हर्षित सैनी
रोहतक, 28 नवम्बर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के नैशनल कार्डिनेटर (ओबीसी विभाग) संजय परमार सैनी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर महात्मा ज्योतिबा फूले को भारत रत्न सम्मान देने की मांग की है।
महात्मा ज्योतिबा फुले की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में संजय परमार ने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फूले एक महान समाज सुधारक थे, जिन्होंने पिछड़ा वर्ग के उत्थान के लिए समर्पित भावना से जीवन पर्यन्त संघर्ष किया। इससे पूर्व उपस्थित समस्त कांग्रेस कार्यकताओं ने महात्मा ज्योतिबा फूले के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।

संजय परमार ने कहा कि कहा कि आज हम सभी का महात्मा ज्योतिबा फूले के उच्च आदर्शों का अनुसरण करने की और उनके मूल मंत्र पर चलने की जरूरत हैं। उन्होंने कृषि, जाति प्रथा और समाज में महिलाओं की सकरात्मक भूमिका में नूतनीकरण लाने में विशेष भूमिका निभाई।

You missed