बीकानेर।माली समाज भवन गोगा गेट महात्मा फुले जागृति मिशन के तत्वावधान में मीटिंग प्रारंभ हुई रविवार की मीटिंग में यह निर्णय लिया गया कि शहर के सभी प्रमुख जगहों पर महात्मा फुले की जयंती पर होर्डिंग लगाई जाए महात्मा फुले की जयंती पर रक्तदान भी किया जाएगा माली समाज भवन में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर भी लगाया जाएगा अनेक मामलों में अलग-अलग जगह भी छोटे रूप में कार्यक्रम रखे जाएंगे बीकानेर में जयपुर रोड स्थित राज भवन के अंदर एक विशाल मीटिंग व श्रद्धांजलि का कार्यक्रम रखा जाएगा जिसमें में बीकानेर के जाने-माने वक्ता विचारक साहित्यकार अपना उद्बोधन देखकर आमजन से यह बताएंगे कि महात्मा फुले माता सावित्रीबाई फुले ने अपने जीवन काल में क्या-क्या किया था और उनके कारण पूरे भारत में कितना बड़ा परिवर्तन शिक्षा की क्रांति की थी

मीटिंग में सबसे पहले प्रशासनिक अधिकारी राजेंद्र तंवर ने उद्बोधन देते हुए कार्यक्रम की जानकारी दी और सभी आगंतुकों का अभिनंदन किया उसके बाद आर एस अधिकारी शक्ति सिंह कच्छावा ने भी शिक्षा का महत्व बताया उसके बाद मिलन गहलोत ने बताया कि डेढ़ सौ साल पहले जब शिक्षा को पिछड़े वर्ग और महिलाओं में अपराध माना जाता था उस समय उन्होंने इतनी बड़ी क्रांति कर दी कि भारत के कुछ राज्यों में लोग भगवान के तुल्य मानने लगे महात्मा फुले को महात्मा फुले ने सिर्फ बातें ही नहीं की अपनी पत्नी को उस जमाने के अंदर पढ़ा-लिखा करके अखंड भारत की प्रथम अध्यापिका बनाया और उन्होंने अपने जीवन काल में कई अनेकों स्कूल खोलें पूर्व आईपीएस अधिकारी व समाजसेवी नेता मदन गोपाल मेघवाल ने भी अपने विचार रखे उन्होंने महात्मा फुले माता सावित्रीबाई फुले डॉक्टर अंबेडकर शाहू महाराज का भगत सिंह पर उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला और सभी से अनुरोध किया कि आज हमारे पूर्वजों ने इतने बड़े बलिदान दिए हैं उन्हीं की बदौलत हम यहां पर खड़े हैं उन्होंने अपने बलिदान नदी होते तो अब वह तो अपने जीवन में बहुत सुख पूर्वक व्यतीत कर लेते मगर हम लोग हमारे जैसे करोड़ों लोग आज इस मुकाम पर नहीं होते हम इन महापुरुषों के हमारी आने वाली पीढ़ी अभी कभी उऋण नहीं हो सकती इस मौके पर उमा सुथार महेंद्र गहलोत शिक्षक नेता महेश सिंह तंवर पवन तंवरकाना राम जी गुगरवाल पूर्व अध्यक्ष, नगरपालिका देशनोक,सूरज मल परिहार,कमल गोयल,गोपाल करेला,किशन तंवर,प्रेमा राम सांखला व सोनू जसवंत गहलोत देवकिशन गहलोत आदि मौजूद थे।