बीकानेर।अंतरराष्ट्रीय योग दिवस उल्टी गिनती कार्यक्रमों की श्रृंखला में नगर निगम ग्रेटर की पहल पर योग महोत्सव 2023 के तहत सांगानेर के महादेव पार्क में आयोजित योग शिविर की अध्यक्षता महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने करते हुए सैकड़ों स्थानीय नागरिकों को नियमित योगाभ्यास करने का संकल्प दिलवाया इस अवसर पर उन्होंने कहा कि योग के माध्यम से स्वस्थ शरीर और शुद्ध मन का व्यक्ति अपने शहर की स्वच्छता में भी निश्चित रूप से सहयोगी बनता है अतः योग से जुड़कर हमें आंतरिक और बाहरी दोनों की स्वच्छता पर कार्य कर गौरवमई जयपुर बनाना है।

जयपुर योग महोत्सव 2023 के मुख्य समन्वयक योगी मनीष भाई विजयवर्गीय ने बताया कि महोत्सव के दूसरे दिन नगर निगम ग्रेटर और पतंजलि योग समिति के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित योग शिविर में योगाचार्य योगाचार्य प्रियकांत गौतम ने योग प्रेमियों को योगाभ्यास करवाया तथा तनाव मुक्त जीवन जीने के उपाय भी बताए। महापौर ने बताया कि ग्रेटर निगम के हर वार्ड में योग शिविर लगाए जा रहे है। निगम क्षेत्र के हर वार्ड, हर कॉलोनी, पार्क आदि को योगमय बनाने के लिए महोत्सव का आयोजन शुरू हुआ। योग शिक्षिका कल्पना चंदवानी के सहयोग से आयोजित शिविर मेंस्थानीय पार्षद विनोद शर्मा सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों ने योगाभ्यास किया, आगामी 21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस से पूर्व जनकल्या के भाव से नगर निगम ग्रेटर द्वारा जयपुर के विभिन्न योग संस्थानो के सहयोग से स्थानीय विकास समितियो एवं सामाजिक संगठनों को जोड़ते हुए इस तरह के शिविर लगातार आयोजित होंगे।

महोत्सव के द्वितीय दिवस पर नगर निगम ग्रेटर मुख्यालय पर महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर सहित निगम के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने नियमित योगाभ्यास का क्रम जारी रखा इस अवसर पर योग संस्थान योगस्थली की संस्थापक हेमलता शर्मा ने योगाभ्यास करवाया।