बीकानेर, 19 नवम्बर। जिला निर्वाचन अधिकारी कुमार पाल गौतम ने एक आदेश जारी नगर निगम के महापौर एवं उप महापौर के चुनाव हेतु नगर विकास न्यास सचिव मेघराज सिंह मीणा को रिटर्निंग अधिकारी निुयक्त किया है तथा सहायक निदेशक, लोक सेवाएं, प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय विभाग सवीना बिश्नोई को सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नगर निगम महापौर चुनाव के लिए लोकसूचना बुधवार 20 नवम्बर को जारी की जाएगी। बुधवार 20 नवम्बर से गुरूवार 21 नवम्बर तक सुबह 10ः30 बजे से अपरान्ह 3 बजे के बीच नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किए जाएंगे। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा शुक्रवार 22 नवम्बर को की जाएगी। उन्होंने बताया कि नाम वापिस लेने की अंतिम तिथि 23 नवम्बर है। इसी दिन नाम वापसी के तुरन्त पश्चात चुनाव चिन्ह का आंवटन किया जाएगा। मतदान मंगलवार 26 नवम्बर को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक होगा। मतदान समाप्ति के तुरन्त पश्चात मतगणना की जाएगी।महापौर चुनाव के लिए सभी प्रक्रिया नगर निगम सभागार में होगी