बीकानेर /वन्देमातरम मंच के राष्ट्रीय सयोजक विजय कोचर ने बताया की पिछले 20 सालो से इस पार्क को गोद लेकर व्यवस्था वन्देमातरम मंच द्वारा की जा रही है
आज इस पार्क मे श्रम दान भी किया गया
इसी दौरान वन्देमातरम मंच की कार्येकर्ता भारती अरोरा का जन्मदिन पौधे लगा कर मनाया गया
वन्देमातरम मंच के जिला सयोंजक मुकेश जोशी ने टीम को सम्बोधित करते हुए बताया की मंच द्वारा हर साल की तरह इस वर्ष भी 5000 पलासिये जन सहयोग से लगाने का लक्ष्य को पूरा करने के लिए शिक्षण संथाओ मंदिरो पार्को सार्वजनिक भवनो मे पलासिये लगाए जायेंगे तथा इनमे पानी भरने की जिम्मेदारी प्रबंधको को दी जाएगी

वन्देमातरम मंच की महिला अध्यक्ष श्रीमती गणेश योगी ने शिवरात्रि के दिन गेमनाथ पीर धोरे पर पलासिये लगाने की घोषणा की

मंच के संरक्षक नरेश गोयल ने वर्क्षा रोपण कार्येक्रम को व्रहद स्तर पे करने की घोषणा की
Parsad सुमन छाजेड़ तथा उपासना जेन ने गंगाशहर भीनासर उदयरामसर क्षेत्र मे पर्यावरण बचाने हेतु पौधरोपण कार्येक्रम तथा पक्षियो की प्यास बुझाने हेतु पलासिया लगाने के अभियान की घोसणा की

नगर निगम महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित ने वन्देमातरम मंच के कार्यों की सराहना करते हुए कहा की प्रकृति के अंग पेड़ पौधे पक्षी पानी बचेगा तो ही मानव जाती बचेगी

कार्यक्रम मे श्याम सुन्दर भोजक ललित झवर मदन सिंह चौहान भारती अरोरा राजकुमार भाटिया सुरेश चंद्र भसीन विजय सिंह चौहान किशन प्रजापत रोटायर्ड x e n प्रेम वशिष्ठ चंद्र प्रकाश करनानी अश्वनी जी ओनम भूरा संजय बेद घनश्याम मोदी शशांक सक्सेना piush जैन धर्मेंद्र अग्रवाल रघुनाथ सिंह शेखावत ने श्रम दान वर्क्षा रोपण तथा पलासिया अभियान मे सहयोग किया

कार्यक्रम के अंत मे महापौर सुशीला कंवर ने मंच की कार्येकर्ता भारती जी को माला पहनाकर स्वागत किया तथा बच्चों के जन्मदिन पे पेड़ लगाने की अच्छी पहल बताया
सभी आगन्तुओं का धन्यवाद महिला अध्यक्ष श्रीमती गणेश योगी ने किया