महाप्रबंधक का स्वागत कर साई संस्था ने सौंपा रेल सुविधाओं को लेकर ज्ञापन - OmExpress

ओम एक्सप्रेस – मारवाड़ जंक्शन 31 अगस्त।
उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक आनंद प्रकाश के रविवार को प्रथम बार मारवाड़ जंक्शन रेलवे स्टेशन पहुंचने पर मारवाड़ क्षैत्र की सरोकार स्वयंसेवी संस्था श्री साई दर्शन सेवा संस्थान के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह मीणा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने महाप्रबंधक व अजमेर मंडल रेल प्रबंधक नवीन कुमार परशुरामका का साफा माला व प्रतीक चिन्ह द्वारा स्वागत किया गया। इस मौके पर मारवाड़ क्षैत्र की रेल संबंधी ज्वलंत समस्याओं को लेकर भी देवेंद्र सिंह मीणा ने ज्ञापन प्रस्तुत कर विस्तार से चर्चा की, चर्चा के दौरान मीणा ने महाप्रबंधक को बताया कि मारवाड़ जंक्शन पश्चिमी राजस्थान का एवं पाली जिले का एकमात्र मुख्य जंक्शन रेलवे स्टेशन है परंतु फिर भी अनेक सुविधाओं से महरूम है उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण को लेकर मात्र एक ही रेलगाड़ी का संचालन सूर्यनगरी के रूप में मारवाड़ जंक्शन रेलवे स्टेशन से हो रहा है जब कि अजमेर , दिल्ली की तरफ जाने वाली रेलगाड़ी वर्तमान में संचालित नहीं हो रही है छोटे रेलवे स्टेशनों पर 25 मार्च से लेकर अब तक एक भी रेलगाड़ी का संचालन नहीं होने से आर्थिक स्थिति से कमजोर तबके के लोगों को बसों , जीपों में अधिक किराया देकर मजबूरीवश यात्रा करनी पड़ रही है इसलिए शेष रेलगाड़ियों का संचालन भी सभी रेलवे स्टेशनों से किया जाना चाहिए ।

आश्रम एक्सप्रेस, गोरखपुर उधमपुर, राजधानी , गरीब रथ इत्यादि रेलगाड़ियों का मारवाड़ जंक्शन में अब तक ठहराव नहीं होने , रेलवे स्टेशन पर एटीएम की सुविधा नहीं होने , सभी प्लेटफार्म पर छाया शैड विस्तारित नहीं होने, रेलवे स्टेशन के पास डाक बंगले से मुख्य डाकघर तक एवं अजमेर रेलवे फाटक 57 सी पर पैदल राहगीरों के लिए मिनी अंडरब्रिज व आॅवरब्रिज नहीं होने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है इसी प्रकार जोधपुर रेलवे फाटक लाईन के अधिक घुमावदार होने से कई बार रेलगाड़ियों के डिब्बे पटरी से उतर चुके हैं रेलवे लाईन के पास मात्र 10 से 15 फीट की दूरी पर अनेक बस्तियां बसी हुई है कोई भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है इसलिए इस लाईन को बाईपास होकर अन्यत्र शिफ्ट किए जाने की मांग भी की गई। खारची रेलवे फाटक, रेलवे लाईन के पास पश्चिमी छोर पर आम रास्ता देकर सोजत बाईपास से जोड़कर रूप रजत विहार होते हुए एक रोड ब्रिज और भी बनाने , एफसीआई गोदाम से होकर श्री गजानंद आश्रम की और एक रोड आॅवरब्रिज बनाने, एवं विशेषकर ब्रिटिश कालीन मारवाड़ जंक्शन मावली लाईन को ब्रॉडगेज में तब्दील किए जाने व सभी अंडरब्रिज पर सुरक्षात्मक छायाशैड स्थापित किए जाने सहित अनेक समस्याओं को लेकर मीणा ने महाप्रबंधक से चर्चा की, महाप्रबंधक ने बताया कि तुरंत इन समस्याओं के समाधान पर विचार किया जाएगा। रेलवे स्टेशन के बाहर व पार्किंग स्थल पर छायाशैड व डाक बंगले के पास स्वागत द्वार बनाने के लिए साई संस्था की प्रेरणा से तैयार हुए खिंवाड़ा के भामाशाह केवलचंद मांडोत द्वारा बनाए जा रहे निर्माण कार्यों की अनुमति शीघ्र दिए जाने की मांग को लेकर भी चर्चा हुई । इस मौके पर वरिष्ठ संकेत एवं दूरसंचार इंजीनियर दीपक वर्मा वरिष्ठ मंडल इंजीनियर दक्षिण पंकज सोईन वरिष्ठ मंडल इंजीनियर पंकज मीणा सहायक मंडल इंजीनियर एक रेखराज मीणा वरिष्ठ सीनियर सैक्शन इंजीनियर सिग्नल नवलकिशोर हल्दानियाँ सीनियर सैक्शन इंजीनियर वी के पांडेय, स्टेशन प्रबंधक राजूलाल धवन प्रबंधक सीएमआई अशोक शर्मा मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक जितेंद्र कुमार , बालमुकुंद साई संस्था के अशोक झुरिया भजन सम्राट , मोहम्मद सलीम उर्फ पोपट, किशन मेघवाल, हिम्मत मेघवाल ,दिनेश मेघवाल ,अजय मीणा , भरत मेघवाल सहित अनेक पदाधिकारी मौके पर उपस्थित थे ।
फोटो कैप्शन
महाप्रबंधक के स्वागत कार्यक्रम के वीडियो व फोटो । महाप्रबंधक को रेल सुविधाओं को लेकर ज्ञापन देकर चर्चा करते साई संस्था पदाधिकारी