सघन जांच के अलावे लोगों को कर रही जागरूक।

ओम एक्सप्रेस ब्यूरों रिपोर्ट (सुपौल)-

आज जब देश भर में कोरोना का कहर जारी है । सरकार द्वारा तमाम इलाकों को लॉक डाउन कर दिया गया है ताकि कोरोना के संक्रमण पर समय रहते विराम लगाया जा सके ऐसे में पूरी प्रशासन की टीम सरकारी निर्देश का पालन करने के लिए तमाम तरह की जुगत कर रही है।

वहीं दूसरी ओर महिला पुलिस की शेरनी दल भी इस अहम कार्य मे अपनी अहम भूमिका निभा रही है,दरअसल बाजार में छेड़खानी छिनतई और महिला से संबंधित अपराध को रोकने के लिए हाल में पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने दस महिला पुलिस की टीम का गठन किया जिसे शेरनी दल का नाम दिया गया इस दल की महिला सिपाही को अत्याधुनिक हथियार से लैश कराने के अलावे बाइक चलाने और ऑन द स्पॉट निर्णय करने का ट्रेनिंग भी दिया गया.इसी शेरनी दल की महिला सिपाही ने आज कोरोना से वचाव के लिए न सिर्फ लोगों को जागरूक कर रही है बल्कि लॉक डाउन की अवहेलना करने वालों के विरुद्ध सख्त करवाई की कर रही है जिससे मनचलों और सरकारी आदेश की अवहेलना करने वालों के होश पाखता हो गए हैं आज शेरनी दल ने सदर बाजार घूम घूम कर विशेष अभियान चलाया.