आगरा। राष्ट्र पुरुष महाराणा प्रताप जी की जयंती एवं सम्मान समारोह का आयोजन इंद्रा पुरम पार्क में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ राजा महेंद्र अरिदमन सिंह जी, ड़ा मँजू भदौरिया, ड़ा राजेंद्र सिंह , ड़ा धर्मपाल सिंह, युवराज अम्बरीश पाल ने माँ काली के समक्ष द्वीप प्रज्जुलित कर किया। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए राजा महेंद्र अरिदमन सिंह ने कहा कि सभी क्षत्रियों को एकजुट होकर राष्ट्र और समाज की सेवा में लग जाना चाहिए. युवराज अम्बरीश पाल ने समस्त क्षत्रिय समाज को भरोसा दिलाया कि समाज की अंतिम व्यक्ति को भी शिक्षा दिलाने का हर सम्भव प्रयास किया जाएगा। ड़ा धर्मपाल विधायक एत्मदपुर ने महापुरुष को श्रद्धांजलि देते हुए उनके जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही। ड़ा राजेंद्र सिंह ने इतिहास में ग़लत नेरेटिव को सुधारने की आवश्यकता पर बल दिया। ज़िला पंचायत अध्यक्ष ड़ा मँजू भदौरिया ने बालिका शिक्षा की प्रासंगिकता को रेखांकित किया और इस दिशा में किए जा रहे प्रयासों से अवगत कराया। श्याम भदौरिया ने महाराणा प्रताप के व्यक्तित्व से सीख लेने और उनके पदचिह्नों पर चलने का आवाहन किया। फुफुक्टा अध्यक्ष ड़ा वीरेंद्र चौहान ने इस एतिहासिक तथ्य को रेखांकित किया की शिक्षा वो शेरनी का दूध है जो पिएगा वह ग़रजेगा.राजीव चौहान उत्तर प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने कहा कि हमने आपको इस पद तक पहुंचाने के लिए पूरी ताकत लगाई आपको विधायक बनाया इसलिए कि आप अपने समाज के लिए आगे बढ़कर काम करें, जिस तरह से दूसरे समाज के विधायक मंत्री अपने समाज के लिए काम करते हैं आपको भी करना चाहिए जिस की रीढ़ की हड्डी कमजोर होती है निश्चित रूप से सरकार की नजर में वो मजबूत नहीं समझा जाता और मंत्री पद से वंचित रह जाता है आप से उम्मीद करेंगे कि आप क्षत्रिय समाज की आवाज को बुलंद करेंगे। कार्यक्रम में भ्रष्टाचार के विरुद्ध अभियान चलाने वाले यूटा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवराज सिंह सिकरवार को सम्मानित किया गया। प्राचार्य पद पर चयनित ड़ा बीबीएस परिहार, एनडीए में चयनित प्रवीण रघुवंशी, एमबीबीएस में चयनित श्री कृष्ण जादोन ,उपमहाप्रबंधक पद से सेवा निव्रत्त विजय सिंह परिहार एवं अन्य विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धि प्राप्त करने वाले क्षत्रिय प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन ड़ा मनोज परिहार , अध्यक्षता चन्द्रभान सिंह तोमर ने की. धन्यवाद ज्ञापन ड़ा रानी परिहार एवं अनिल तोमर ने किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ड़ा मनोज परिहार महामंत्री, राजवीर सिंह,लाल सिंह राघव ,युवराज परिहार ,मुनेंद्र ज़दौन, हरिशंकर जसावत ,अशोक भदौरिया ,राजवीर राठोर,मुकेश रघुवंशी गौरव, शिशुपाल सिंह धाकरे समाजसेवी, विजय ,ध्रुव ,माता प्रसाद जदौन, आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

You missed