मुंबई /महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के परिणाम सामने आ गए हैं लेकिन राज्य में किसके नेतृत्व में सरकार बनेगी इसकी तस्वीर साफ नहीं है। भाजपा-शिवसेना के राज्य में मिलकर सरकार बनाने की आशंका है लेकिन दोनों पार्टियों के बीच सत्ता का बंटवारा फिलहाल नहीं हुआ है। वहीं ऐसी खबरे हैं कि कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) शिवसेना को राज्य में सरकार बनाने के लिए समर्थन दे सकती हैं।

इसी बीच एनसीपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रफुल्ल पार्टी ने साफ कर दिया है कि वह विपक्ष में रहेंगे। उन्होंने कहा, ‘मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि हम विपक्ष में रहेंगे। हम एक मजबूत विपक्ष की भूमिका में रहेंगे। हम सरकार बनाने में कोई योगदान नहीं देना चाहते। भाजपा-शिवसेना को बहुमत मिला है। इसलिए उन्हें शुभकामनाएं।’

कांग्रेस नेता और विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय नामदेवराव वादेत्तीवार ने कहा, ‘हमें विपक्ष की भूमिका दी गई है और हम उस भूमिका को निभाएंगे लेकिन यदि किसी विकल्प पर चर्चा होनी है तो शिवसेना को हमारे पास आना चाहिए। उन्होंने अभी तक हमसे संपर्क नहीं किया है।’