मुंबई, महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर नया पेच फंसता नजर आ रहा है. कांग्रेस का मानना है कि देरी उनकी तरफ से नहीं, बल्कि एनसीपी चीफ शरद पवार की ओर से हो रही है. इसके पीछे कांग्रेस की थ्योरी है कि शरद पवार चाहते हैं कि दोनों पार्टियों शिवसेना और एनसीपी को ढाई-ढाई साल सीएम पद मिले.
महाराष्ट्र: अपने ही फॉर्मूले में फंस गई शिवसेना, पवार भी चाहते हैं रोटेशनल CM
सीएम को लेकर 50-50 फॉर्मूला चाहते हैं शरद पवारआदित्य ठाकरे को सीएम बनाना चाहती है शिवसेना