बीकानेर। भाजपा लघु उद्योग प्रकोष्ठ प्रदेश सहसंयोजक महावीर रांका द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर प्रारंभ किए गए 20 दिवसीय सेवा व समर्पण कार्यों के तहत 1६वें दिन शनिवार को पक्षियों को चुग्गा डाला गया। प्रदेश सहसंयोजक रांका ने बताया कि प्रदेश सह कोषाध्यक्ष पंकज गुप्ता व जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रतापसिंह के सान्निध्य में 1१ बोरी चुग्गा विभिन्न चुग्गा स्थलों तथा गोचर आदि क्षेत्रों में डलवाया गया। इस अवसर पर प्रदेश सहकोषाध्यक्ष पंकज गुप्ता ने कहा कि पीएम मोदी के जन्मदिवस पर महावीर रांका द्वारा किए जा रहे 20 दिवसीय सेवा व समर्पण कार्य सराहनीय हैं। उक्त सेवा कार्यों से जरुरतमंदों को लाभ पहुंचता है तथा कार्यकर्ताओं को भी सेवा कार्यों की प्रेरणा मिलती है। इस दौरान डॉ भगवान सिंह मेड़तिया, जिला महामंत्री नरेश नायक, मोर्चा अध्यक्ष सोहन चावरिया, नया शहर मण्डल अध्यक्ष दिनेश महात्मा, राजेन्द्र शर्मा, मधुसूदन शर्मा, मोहम्मद ताहिर, पंकज कच्छावा एवं रामचंद्र मारु आदि उपस्थित रहे।