नई दिल्ली/नोएडा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Womens Day) के मौके पर नोएडा से ग्रेटर नोएडा के बीच यात्रा करने वाली महिलाओं के लिए खुशखबरी है. जल्द ही एक्वा लाइन की इन सभी स्टेशनों पर मुफ्त सेनेटरी पैड उपलब्ध होगी. वहीं मेट्रो प्रशासन महिला सशक्तिकरण के लिए इस लाइन की 2 स्टेशनों को पिंक स्टेशन के तौर पर नामित करने जा रहा है. इसके साथ ही इन दोनों स्टेशनों की कमान पूरी तरह महिला कर्मियों को सौंपने पर भी विचार किया जा रहा है. नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (NMRC) के अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी.    मिलेगी कई बेहतर सुविधाएं – नोएडा में चलने वाली इस लाइन पर कुल 21 स्टेशन है. महिला सशक्तिकरण के लिए मेट्रो प्रशासन सेक्टर-76 और ग्रेटर नोएडा स्टेशन को पिंक स्टेशन के तौर पर नामित करने जा रहा है. इसके साथ ही यहां पर बेबी फीडिंग रूम, डायपर को बदलने की सुविधा के साथ कपड़े बदलने के लिए चेंजिंग रुम जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी. केवल महिला कर्मचारियों की होगी नियुक्ति – मेट्रो प्रशासन इन दोनों स्टेशनों की कमान पूरी तरह महिला कर्मचारियों को सौंपने पर भी विचार कर रहा है. एक अधिकारी ने बताया कि यहां पर सुरक्षा के लिए तैनात गार्ड के अलावा सिर्फ महिलाकर्मी काम करेंगी. मेट्रो प्रशासन इस लाइन के सभी स्टेशनों पर सैनिट्री पैड की वेंडिंग मशीन भी लगाने जा रहा है. जानिए कैसे मुफ्त में मिलेगी सैनिटरी पैड अगर आप इन स्टेशनों के बीच यात्रा कर रहे हैं और आपको सैनिटरी पैड की जरुरत है तो आप यात्रा के लिए खरीदे गए टोकन का इसके लिए इस्तेमाल कर सकती हैं.                       8 मार्च को हो सकता है उद्घाटन – माना जा रहा है कि एनएमआरसी की मैनेजिंग डायरेक्टर रितू माहेश्वर   8 मार्च को महिला दिवस के मौके पर पिंक स्टेशनों और वेंडिंग मशीन सेवा का उद्घाटन कर सकती हैं. इस दिन अंतराष्ट्रीय महिला दिवस भी है. स्वच्छता के इस मुहिम को एक रियल एस्टेट कंपनी समर्थन कर रही है ।