बीकानेर, । महिलाओं को ब्लैकमेल कर वेश्यावृत्ति करवाने का आरोपी ओमप्रकाश चौधरी गिरफतार, न्यायालय ने महिलाओं को ब्लैकमेल कर वेश्यावृत्ति करवाने के आरोपी बीकानेर की प्रताप बस्ती में सियाराम जी की गुफा के पास के निवासी 33 वर्षीय ओम प्रकाश चौधरी पुत्र माणकचंद जाट को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।आरोपी चौधरी को सदर थाना पुलिस ने गिरफ़्तार करने के बाद शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया था। चौधरी पर आरोप है कि उसने एक व्यक्ति की आर्थिक स्थिति खराब होने पर रुपयों पैसों की मदद देने के बाद ब्लैंक चेक लिये व ब्लैंक चैक का दुरुपयोग करने की धमकी देकर पीडित की पत्नी से जबरन नाजायज संबंध बनाये।पीडित की पत्नी के अश्लील वीडियो बनाकर वेश्यावृत्ति करने को मजबूर किया। आरोपी के इस कार्य में आरोपी की मां व आरोपी के एक अन्य साथी ने भी मदद की।
थानाधिकारी महावीर विश्नोई ने बताया कि इस मामले इस वर्ष 7 जुलाई को पीडिता के पति ने अदालती इस्तगासे के आधार पर पुलिस को शिकायत की थी।पीडिता के पति के अनुसार इस वर्ष 28 मई के बाद जून माह के अंत तक उसकी पत्नी ने आरोपी के चंगुल में फंसकर आरोपी, आरोपी की मां व आरोपी के अन्य साथी के कहे अनुसार ही अलग-अलग स्थानों पर जाकर अनैतिक काम करने लगी।पीडिता के पति के अनुसार जब इस मामले में आरोपी ओमप्रकाश को उलाहना दिया तो उसने उसकी पुत्रियों से भी वेश्यावृत्ति करवाने की धमकी दी।