देखे राजस्थान यूथ फाउंडेशन के महिला दिवस के अवसर पर आयोजित रक्तदान शिविर में परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास, आरवाईएफ प्रदेशाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, जयपुर अध्यक्ष डॉ प्रदीप जैन, रक्तदान शिविर संयोजिका मधु अग्रवाल आदि

जयपुर । महिला दिवस के अवसर पर राजस्थान यूथ फाउन्डेशन ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया। फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल ने बताया कि संतोकबा दुर्लभ जी अस्पताल में आयोजित शिविर में कुल 126 यूनिट रक्तदान की गई । फाउन्डेशन के प्रदेश सचिव पीयूष गौतम ने बताया कि इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रदेश के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास तथा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन राजस्थान के मिशन डायरेक्टर नरेश कुमार ठकराल, फोरेंसिक साइंस लेब्रोटरी के निदेशक डॉ. अजय शर्मा, अतिरिक्त कमिश्नर जीएसटी रमेश लखोटिया, पुलिस उपमहानिरीक्षक प्रशिक्षण राजकुमार अरोड़ा, अखिल भारतीय पेशेवर कांग्रेस के उपाध्यक्ष अविनाश थानवी, समाजसेवी पवन गोयल, हेरिटेज पार्षद मनोज मुदगल, ग्रेटर पार्षद दामोदर मीना तथा एडवोकेट पुरण घोडेला विशिष्ट अतिथि रहे ।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवम् गणपति आराधना से की गई । कार्यक्रम राजस्थान यूथ फाउन्डेशन के प्रदेश अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ ।

इस मौके पर फाउंडेशन के जयपुर इकाई के अध्यक्ष डॉ प्रदीप जैन, सचिव वृंदा शर्मा, कोषाध्यक्ष प्रवीण शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष सरलेश राणा, रक्तदान संयोजिका मधु अग्रवाल, पूर्व सचिव सौरव गोयल, सदस्य हरिओम गुप्ता, राजेंद्र निराणिया, राजेश बंसल, मयंक सोलंकी, धीरज मदान, संजय शर्मा, नरेश शर्मा, मनोहर सिंह महरौली, श्रवण मीना, सारांश अग्रवाल, महिला शाखा से शगुन जैन, सुधा बंसल, कल्पना निराणिया, बबीता शर्मा, कविता मदान, आरती शर्मा एवम् श्वेता गुप्ता आदि की सक्रिय उपस्थिति रही । सभी अतिथियों ने रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रतापसिंह खाचरियावास ने कहा कि बहुत ही हर्ष का विषय है कि महिलाएं भी स्वैच्छिक रक्तदान के लिए बढ़ चढ़ कर भाग लेती है, रक्तदान महादान है, मैं सभी रक्तदाताओं आभार व्यक्त करता हूँ एवम आशा करता हूँ कि राजस्थान यूथ फाउंडेशन सामाजिक सरोकारों में ऐसे ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाती रहेगी।