– प्रदीप बाहेती ने अभिभावकों से किया दुर्व्यवहार*
– माहेश्वरी स्कूल प्रबंधन एवं अभिभावक प्रतिनिधिमंडल की वार्ता विफल
जयपुर।माहेश्वरी समाज द्वारा संचालित जयपुर के 8 स्कूलों में पढ़ने वाले 25000 अभिभावकों के प्रतिनिधि प्रतिनिधिमंडल की माहेश्वरी शिक्षा परिषद के अध्यक्ष प्रदीप बाहेती एवं शिक्षा सचिव कमल सोमानी से हुई वार्ता विफल हो गई है।
– महेश्वरी शिक्षा परिषद के अध्यक्ष ने ज्ञापन लेने से किया इनकार
अभिभावक एकता संघ के संयोजक मनीष विजयवर्गीय के नेतृत्व में माहेश्वरी समाज के 8 स्कूलों के करीब 50 अभिभावक माहेश्वरी इंटरनेशनल तिलक नगर पहुंचे स्कूल प्रबंधन ने 5 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल से करीब एक घंटा वार्ता की। वार्ता के पश्चात प्रतिनिधि मंडल के सदस्य मनीष विजयवर्गीय, आशा अरोड़ा, विशाल गहलोत, विकास अग्रवाल एवं शंकर अग्रवाल ने संयुक्त बयान जारी करते हुए कहां की प्रदीप बाहेती ने ना सिर्फ अभिभावकों के 5 सूत्री मांगो का ज्ञापन पत्र को लेने से इनकार कर दिया अपितु पुलिस कार्यवाही की धमकी भी अभिभावकों को दी।
– माहेश्वरी स्कूल कर रहा है सुप्रीम कोर्ट के आदेश की खुली अवमानना
अभिभावक एकता संघ के मीडिया कोऑर्डिनेटर हरिओम चौधरी ने बताया कि हमारी मांगे थी कि स्कूल द्वारा चालू वर्ष में की गई 10 से 15% की फीस बढ़ोतरी निरस्त की जाए, जिन बच्चों को बकाया फीस होने के कारण परीक्षा से रोका गया है उनकी परीक्षा तुरंत ली जाए, एक्ट 2016 की पालना ना करते हुए स्कूल द्वारा बनाई गई फीस कमेटी निरस्त हो एवं सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार स्कूल फीस का निर्धारण फीस एक्ट 2016 के अनुसार किया जाए, इन सभी मांगों को अस्वीकार करते हुए बाहेती ने कहा कि आप लोग कोर्ट में जा सकते हैं मैं इस ज्ञापन को स्वीकार नहीं करता।
– सामाजिक स्कूलों द्वारा असामाजिक कृत्य
अभिभावक एकता संघ के संयोजक मनीष विजयवर्गीय ने आरोप लगाया कि स्कूल प्रबंधन ने अभिभावकों से दुर्व्यवहार किया प्रदीप बाहेती ने जिन बच्चों की परीक्षा एवं ऑनलाइन कक्षा स्कूल द्वारा रोकी गई है उन्हें भी फीस जमा नहीं होने तक चालू ना करने का स्पष्ट कहा है जो कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश की खुले आम अवमानना है, एक समाज द्वारा संचालित स्कूल द्वारा ऐसा कृत्य असंवेदनशील एवं असामाजिक है जिसकी हम निंदा करते हैं । परीक्षा से वंचित सैकड़ों विद्यार्थियों को स्कूल ने मानसिक प्रताड़ना दिए जिसकी शिकायत हम शिक्षा मंत्री बाल आयोग एवं मानवाधिकार आयोग को करेंगे सुनवाई ना होने पर न्यायालय का दरवाजा खटखटाएंगे।
– फीस एक्ट 2016 की पालना किए बिनाअवैधानिक फीसस कमेटी बनाई
महेश्वरी स्कूल के अभिभावक आशा अरोड़ा एवं विशाल गहलोत ने कहा कि स्कूल ने जो फीस कमेटी घोषित की है वह फीस एक्ट 2016 की प्रक्रिया के तहत नहीं की गई है हमें बिना पैरंट टीचर एसोसिएशन का सदस्य बनाए मनमर्जी से कमेटियां गठित की गई है जो कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश की पूरी तरह अवमानना है।