बीकानेर। माहेश्वरी सभा (शहर) बीकानेर द्वारा महेश नवमी को आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर हेतु अध्यक्ष अनिल झूमर सोनी की अगुवाई में कार्यसमिति की बैठक का आयोजन किया गया। मंत्री पंकज भूतड़ा ने बताया कि उक्त रक्तदान शिविर में सर्वसमाज के युवक-युवती रक्तदान करके अपनी भागीदारी निभा सकते हैं। रक्तदान शिविर में लगभग 400 रक्तदाताओं के आने की संभावना है। रक्त संग्रहित पीबीएम एवं कोठारी अस्पताल द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम संयोजक रघुवीर झंवर ने बताया कि 28 मई को सुबह नौ बजे जैसलमेर रोड स्थित लक्ष्मी हैरिटेज में रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा। बैठक के दौरान शिविर की कार्यसमिति का गठन कर सदस्यों को उनके दायित्व सौंपे गए। बैठक में एडवोकेट सुरेश मोहता, आज्ञाराम पेड़ीवाल, महेश दमानी ने विचार एवं सुझाव व्यक्त किए। इस दौरान नवनीत दम्माणी (कोषाध्यक्ष), तोलाराम चाण्डक (उपाध्यक्ष), राजेष झंवर (संगठन मंत्री), सुरेश मोहता (सलाहकार), महेश दम्माणी, राजकुमार सोनी, बलदेव बिन्नाणी, नितेश लखोटिया, जगदीश राठी, महेश सारड़ा, सुनील लढ्ढा, जयगोपाल बागड़ी, मनीष लढ्ढा, आनन्द राठी, राजेश कोठारी, गिरिराज मोहता, धनराज लढ्ढा, चन्द्रप्रकाश करनाणी, नरेन्द्र राठी, रविशंकर सोमाणी आदि उपस्थित रहे।

You missed