माता पिता की स्मृति में पुत्र ने जनहित के लिए ट्राइसाइकिल भेट की - OmExpress

नोखा। नोखा में मरहूम ज़नाब अल्लादीन खां निर्बाण व मरहूम फातिमा बानो निर्बाण की स्मृति में उनके सुपुत्र नोखा के प्रमुख समाजसेवी श्री अनवर अली निर्बाण ने सब रजिस्ट्रार कार्यालय में जनहित के लिए ट्रायसाईकल भेंट की। इस दौरान एसडीएम सीता शर्मा, द्वारकाप्रसाद शर्मा, चेतन भादानी, रेवंत राम, सुनील, प्रवीण, जयदयाल, रामलाल व साजिद अली निर्बाण उपस्थित थे। अनवर अली निर्बाण नोखा के समाजसेवी हैं उनके बतादे नोखा में निर्बाण प्रॉपर्टीज व भामटसर में फैमिली रेस्टोरेंट है। समाज सेवा कार्यो में यह परिवार भी नोखा में अहम भूमिका निभा रहा है ।