

बीकानेर ।माता सावित्रीबाई फुले की जयंती पर बीकानेर माली समाज भवन गोगागेट पर पुष्पांजलि का कार्यक्रम रखा गया महात्मा फुले जागृति मिशन की ओर से आज जयंती पर बीकानेर भर में कई प्रोग्राम आयोजित किए गए थे अलग-अलग जगहों पर जागृति मिशन की ओर से पुष्पांजलि कार्यक्रम में मिलन गहलोत, डॉ अर्चना तँवर,माली मैरिज ब्यूरो के अध्यक्ष अशोक कच्छावा, राजकुमार खडगावत,राजकुमार गहलोत, आसुराम कच्छावा, दिव्यांशी गहलोत, विक्की सैनी, पिंकी सेन,उमा सुथार आदि ने पुष्पांजलि अर्पित की मिलन गहलोत ने बताया कि माता सावित्रीबाई अखंड भारत की प्रथम अध्यापिका थी इस जमाने में स्त्रियों को शिक्षा देना अपराध माना जाता था उस समय पिछड़े दलितों के घर घर जाकर महिलाओं को शिक्षित किया,और उन्होंने अपने जीवन काल में 40 हजार स्कूल खोलें,विधवा विवाह अनाथआलय चिकित्सा के केंद्र अनेकों जनहित के कार्य किए जो कोई भुला नहीं सकता,उनको हम भारत सरकार से भी इस बात की पुरजोर मांग करेंगे उन को राष्ट्र माता का दर्जा दिया जाए और राष्ट्रमाता बनने की पूरी योग्यता रखते हैं इस कार्यक्रम में अनेकों लोग उपस्थित थे यह जानकारी देवराज भाटी ने दी।
