जयपुर । मातृ शक्ति फाउंडेशन के तत्वाधान में शीतला अष्टमी त्योहार का पारंपरिक तरीके से आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान मातृ शक्ति फाउंडेशन की सदस्यों ने शीतला माता की विधिवत पूजा अर्चना के साथ भजन कीर्तन एवं कथा का पाठ किया। इसके साथ ही मातृ शक्ति फाउंडेशन की सदस्यों द्वारा ईश्वर-गणगौर की पूजा अर्चना कर 16 दिवसीय गणगौर पर्व का भी आगाज किया।

मातृ शक्ति फाउंडेशन की अध्यक्ष सुनीता भारद्वाज ने बताया गणगौर हमारी संस्कृति का एक प्रमुख पर्व है एवं हमारे राजस्थान का तो बहुत ही प्रसिद्ध त्योहार है । सुहाग के पर्व गणगौर को महिलाएं बड़े चाव से मनाती हैं । यह 16 दिन तक पूजा कर मनाया जाता हैं एवं शीतला अष्टमी को दूल्हा दुल्हन बनाये जाने की परम्परा है।

मातृ शक्ति फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित हुए इस कार्यक्रम के दौरान मानसी, मालती, मोनिका, अंजली भारद्वाज, रेखा, पिंकी, रितिका, खुशी, ईशा, मुस्कान समेत दर्जनों महिलाएं उपस्थित रही।