– कम प्रगति वालों को थमाए नोटिस

– जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में स्वास्थ्य सेवाओं की हुई गहन समीक्षा

बीकानेर, ( ओम एक्सप्रेस )। डेंगू रोकथाम व कोविड वैक्सीनेशन के साथ मातृ शिशु स्वास्थ्य पर भी पूरा ध्यान दिया जाए और मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ अधिकाधिक आमजन को मिले। यह कहना था जिला कलेक्टर नमित मेहता का, वे गुरुवार को यूआईटी सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने संभावित तीसरी लहर से लड़ने की तैयारियों का जायजा लिया। मेहता ने जिले को बड़ी संख्या में मिले कोविड हेल्थ सहायक का सदुपयोग कर जिले की रैंकिंग सुधारने के निर्देश सीएमएचओ डॉ ओ. पी. चाहर को दिए। बैठक के दौरान आगामी 14 नवंबर से शुरू हो रहे मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविरों की माइक्रो प्लानिंग, सेवाओं की उपलब्धता, लोजिस्टिक्स, आईईसी व मानव संसाधन संबंधी विषयों पर गहन चर्चा हुई। जिला कलेक्टर ने इन महत्वाकांक्षी शिविरों को सरकार की मनसा अनुरूप सफलतम बनाने के निर्देश दिए। शिविरों के दौरान जननी सुरक्षा योजना व मुख्यमंत्री राजश्री योजना के बकाया भुगतान शत-प्रतिशत उपलब्धि के साथ निपटाने के निर्देश दिए गए। मेहता ने दिव्यान्गों को डिसेबिलिटी सर्टिफिकेट के कार्य में 15 हजार से ज्यादा की पेंडेंसी को गंभीरता से लेते हुए शिविरों के दौरान पीबीएम व पेरीफरी स्तर पर समन्वय कर मिशन मोड पर निपटाने के निर्देश दिए।
उन्होंने आगामी सप्ताह में शुरू हो रही महत्वाकांक्षी उड़ान योजना के अंतर्गत हर महिला तक सेनेटरी पैड सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग को स्वास्थ्य विभाग की ओर से आवश्यक सहयोग व समन्वय करने के निर्देश दिए।

इससे पूर्व डॉ चाहर ने एजेंडा वार सभी कार्यक्रमों की प्रगति समीक्षा सदन के समक्ष रखी। उन्होंने जेएसवाई व राजश्री योजना के बकाया भुगतान निपटाने, परिवार कल्याण के लक्ष्यों को हासिल करने, जल जनित बीमारियों व अन्य मौसमी बीमारियों पर नियंत्रण, मच्छरों की रोकथाम, हर रविवार-डेंगू पर वार, पानी की सैंपलिंग व क्लोरीनेशन के निर्देश दिए। डिप्टी सीएमएचओ परिवार कल्याण डॉ योगेंद्र तनेजा ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी शिविरों की गाइडलाइन अनुसार संपादन हेतु चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए। आरसीएचओ डॉ राजेश कुमार गुप्ता ने कोविड टीकाकरण व मातृ शिशु स्वास्थ्य सम्बन्धी गर्भवतियों की 4 बार एएनसी जांच, संस्थागत प्रसव, बच्चों का टीकाकरण आदि 5 बिंदु समीक्षा प्रस्तुत की। डॉ नवल किशोर गुप्ता ने मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना जबकि डॉ सीएस मोदी ने टीबी व सिलिकोसिस से सम्बन्धी प्रगति रिपोर्ट से सदन को अवगत करवाया। डिप्टी सीएमएचओ स्वास्थ्य डॉ लोकेश गुप्ता ने डेंगू मुक्त बीकाणा जागरूकता अभियान को उत्तरोत्तर जारी रखने तथा कोविड सेंपलिंग को लक्ष्य अनुरूप रखने के निर्देश दिए। जिला एनसीडी समन्वयक इंद्रजीत सिंह ढाका ने एनसीडी सर्वे के डाटा को ऑनलाइन करने संबंधी चर्चा की। बैठक में उपनिदेशक आईसीडीएस शारदा चौधरी, उपनिदेशक सूचना एवं जनसंपर्क हरिशंकर आचार्य, डॉ बी एल मीणा, डॉ गौरीशंकर जोशी, डॉ प्रवीण चतुर्वेदी, डॉ अनिल वर्मा, डॉ एम.अबरार पंवार, डीपीएम सुशील कुमार, डीएनओ मनीष गोस्वामी, आशा समन्वयक रेणु बिस्सा, जिला आई.ई.सी. समन्वयक मालकोश आचार्य सहित समस्त बीसीएमओ, बीपीएम व ग्रामीण सीएचसी-पीएचसी के प्रभारी उपस्थित रहे।

– कम प्रगति वालों को थमाए नोटिस
जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक के दौरान जिला कलेक्टर नमित मेहता ने विभिन्न कार्यक्रमों व फ्लैगशिप योजनाओं की कम प्रगति वाले प्रभारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश सीएमएचओ डॉ ओपी चाहर को दिए। साथ ही आगामी समय में आवश्यक प्रगति न होने पर इसे चार्ज शीट में परिवर्तित करने के निर्देश भी दिए। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना मे कम प्रगति के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोमासर के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को, ब्लॉक सीएमओ कोलायत को मातृ शिशु स्वास्थ्य सेवाओं मे कम प्रगति को लेकर व पीएचसी अक्कासर के प्रभारी को शून्य संस्थागत डिलीवरी के चलते कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा। इसी के साथ बैठक में अनुपस्थित रहे सभी चिकित्सा अधिकारी प्रभारियों को भी कारण बताओ नोटिस जारी किए जाएंगे।

– हर केंद्र पर मिले अंतरा सेवा
डिप्टी सीएमएचओ डॉ योगेन्द्र तनेजा ने बताया की परिवार कल्याण कार्यक्रम के नए और सर्वाधिक चाहे गए साधन अंतरा इंजेक्टबल का लाभ प्रत्येक योग्य दंपति तक पहुंचाने के प्रयास किए जा रहे हैं परंतु अभी तक जिले के 420 में से सिर्फ 193 उप केंद्रों तथा 75 पीएचसी में से 51 पर ही यह सेवा शुरू हो पाई है जिसे शत-प्रतिशत केंद्रों पर शुरू करने से परिवार कल्याण सेवा को बड़ा संबल मिलेगा। इसके लिए उन्होंने 1 सप्ताह के अंदर उपलब्धि न करने वालों को विभागीय कार्यवाही की चेतावनी भी दे डाली।

– मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के लिए प्रत्येक सीचसी पर लैब होगी सुनिश्चित
जिला कलक्टर नमित मेहता ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना को वर्तमान सरकार की बेहतरीन फ्लैगशिप योजना बताते हुए इसके प्रबंधन पर फोकस करने के निर्देश दिए। जिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर लैब तकनीशियन नहीं है उन्हें वहां यूटीबी आधार पर अथवा डेपुटेशन द्वारा कार्मिक उपलब्ध करवाने के निर्देश सीएमएचओ डॉ चाहर को दिए।