हर्षित सैनी
रोहतक, 3 फरवरी। महर्षि दयानदं विश्वविद्यालय के अंग्रेजी एवं विदेशी भाषा विभाग के लिटरेरी सोसायटी के तत्वावधान में 13 फरवरी को प्रात: 11 बजे ‘मानविकी का महत्व’ विषय पर निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
विभागाध्यक्षा प्रो. लवलीन ने बताया कि इस प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय के शैक्षणिक विभागों समेत संबद्ध महाविद्यालयों के विद्यार्थी भाग ले सकते हैं। प्रत्येक टीम में अधिकतम 5 विद्यार्थी शामिल हो सकते हैं। प्रतियोगिता में निबंध लेखन का माध्यम अंग्रेजी या हिन्दी रहेगा। निबंध प्रतियोगिता में शब्द सीमा 1800 से 2000 शब्दों की होगी। इस संबंध में प्रतिभागी विद्यार्थियों की सूची विभागाध्यक्ष के पास प्रेषित करने की अंतिम तिथि 7 फरवरी है।