ब्रह्माकुमारीज संस्था के शिक्षा प्रभाग द्वारा आयोजित दीक्षांत समारोह में युवाओ का सम्मान ।
सुधांशु कुमार सतीश
आबूरोड (राजस्थान) भारत का संविधान देश के बच्चों को सम्पूर्ण शिक्षा का अधिकार प्रदान करता है। समाज में जब तक मूल्य नहीं है वह सभ्य समाज नहीं बन सकता। मानव समाज का मूल्यों से पलायन घातक है। उक्त उदगार झारखण्ड की राज्यपाल द्रोपदी मूर्मू ने व्यक्त किये। वे ब्रह्माकुमारीज संस्था के शांतिवन में शिक्षा महोत्सव के तहत आयोजित दीक्षांत समारोह में बोल रही थी।
कार्यक्रम में यशवन्तराव चौहान मुक्त विद्यापीठ के निदेशक जयदीप निकम ने कहा कि ब्रह्माकुमारीज संस्था के शिक्षा प्रभाग द्वारा जो कोर्सेस चलाये जा रहे है। इसमें बहुत सारे विषयों का समावेश है जिससे मनुष्य महान बन सकता है। आज यहॉं से मनोस्वास्थ्य तथा काउन्सलिंग पर भी नये कोर्स का शुभारम्भ करने की घोषण करता हूॅं। क्योंकि आज समाज में तेजी से मन की बीमारी फैल रही है। ज्ञान सरोवर की निदेशिका डा0 बीके निर्मला ने कहा कि यह बहुत अच्छा लग रहा है कि इतनी बड़ी संख्या में युवाओं ने मूल्यों की डिग्री हासिल की है। आज जरूरत है कि ऐसी शिक्षा व्यवस्था को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाया जाये।
निकाली रैली: कार्यक्रम से पूर्व दीक्षांत समारोह में भाग लेने आये युवाओं ने सजे परिधानों में रैली निकालकर मूल्य आधारित शिक्षा को बढ़ावा देने का संकल्प कराया।
अपने निवास से कार्यक्रम स्थल तक गयी पैदल: राज्यपाल द्रोपदी मूर्मू ने अपने प्रवास स्थान से कार्यक्रम स्थल कान्फ्रेस हॉल तक पैदल ही दीक्षांत सेरिमनी के परिधान में गयी।
इस समारोह के दौरान जिला कलेक्टर सुरेन्द्र सिंह सोलंकी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हर्ष, माउण्ट आबू उपाधीक्षक प्रवीण कुमार, आबू रोड थाना सदर सीआई आनन्द कुमार, शहर थानाधिकारी अनिल कुमार समेत कई आला अफसर उपस्थित थे।