– राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान ने 24 × 7 कोरोना हेल्प लाइन सेवा शुरु

जयपुर। आम जनता की सेवा हेतु राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान, मानद विश्वविद्यालय (डीनोवो) जयपुर द्वारा निःशुल्क कोविड हेल्प लाइन सेवा शुरु की गई है।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजीव शर्मा ने बताया कि यह सेवा लगातार सभी दिनों में 24 घण्टे उपलब्ध रहेगी जिसमें कि आम नागरिक या कोई भी व्यक्ति कोरोना के बचाव से सम्बंधित, कोरोना की आयुर्वेदिक चिकित्सा से सम्बंधित, वैक्सीन (टीकाकरण) से सम्बंधित, कोरोना की जाँच से सम्बंधित सूचना निःशुल्क रुप से प्राप्त कर सकते हैं।
प्रो. शर्मा ने बताया कि इस हेल्प लाइन हेतु डा. भुवनेश कुमार एवं डा. भरत पढार को नोडल आफिसर बनाया गया है।
डा. भरत पढार ने बताया कि इस हेल्प लाइन से उपरोक्त जानकारी के साथ-साथ कोरोना की चिकित्सा हेतु अस्पताल में उपलब्ध बेड्स की जानकारी के लिए (जिसमें सामान्य बेड्स, आक्सीजन बेड्स, आई सी यू बेड्स और आक्सीजन के साथ आई सी यू बेड्स शामिल हैं), नजदीकी शासकीय आयुर्वेद चिकित्सालय की जानकारी एवं कोविड-19 से सम्बंधित अन्य किसी भी जानकारी के लिए उपरोक्त हेल्प लाइन का उपयोग करें।

संस्थान के मीडिया प्रभारी डॉ सी. आर. यादव ने बताया कि इस हेल्प लाइन से आम जनता को काफी फायदा मिलेगा तथा जनता को कोरोना से बचाव एवं उसकी चिकित्सा में आयुर्वेद की उपयोगिता की सही-सही जानकारी मिल सकेगी। इसके साथ ही डा. यादव ने बताया कि निःशुल्क हेल्प लाइन सेवा हेतु कोई भी जरुरतमंद व्यक्ति मोबाइल नम्बर 9530130156 एवं 9530130157 पर दिन-रात कभी भी काल करके सेवाओं का लाभ ले सकते है।