कस्बे के बहुचर्चित मुक्तिधाम सोजत मार्ग स्थित बड़े अंडरब्रिज की मुआवजा प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है श्री साई दर्शन सेवा संस्थान के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह मीणा ने डीएफसी के वरिष्ठ अधिकारी धीरज कुमार एवं अन्य अधिकारी सत्यदेव से जब जानकारी ली तो अधिकारियों ने मीणा को बताया कि पूर्वी छोर पर रूपरजत विहार की ओर अंडरब्रिज का कार्य प्रगति पर है पश्चिमी छोर पर मुआवजें की कार्रवाई को लेकर भूमि मालिक राजसिंह गौड़ को राशि दी जा चुकी है इसी प्रकार मुक्तिधाम की जमीन मैं जहां पर मोड़ दिया गया है वहां पर कुछ सीमा तक दीवार का कार्य सिविल प्रशासन द्वारा शुरू कर दिया जाएगा रेलवे अधिकारियों ने बताया कि रेलवे द्वारा सिविल प्रशासन को ₹3 लाख की राशि बाउंड्री वाॅल निर्माण के लिए जमा करवाई जा चुकी है, अधिकारियों ने यह भी बताया कि मुक्तिधाम के छोटे द्वार पर चार या पांच वृक्ष हटाए जाएंगे शेष वृक्ष सुरक्षित रहेंगे मुक्तिधाम के अंदर बने शिवमंदिर पर किसी प्रकार की कोई आंच नहीं आएगी मुक्तिधाम के मुख्य द्वार के पास अतिक्रमण भी इस अंडरब्रिज की चिन्हित लाईन में होने से हटाए जाएंगे इन स्थानों पर भी रेलवे द्वारा लोहे के एंगल जमीन में गाड़ दिए गए हैं व सफेद लाईन भी खींची गई है इधर भूमि मालिक राज सिंह गौड़ ने साई संस्था अध्यक्ष देवेंद्र सिंह मीणा को बताया कि मुक्तिधाम द्वार के पास जो भी अतिक्रमण है वह भी हमारी जमीन है जबकि जिन्होंने अतिक्रमण कर रखा है उन्हें हमारी जमीन का कई वर्षों पुराना किराया भी भुगतान करना चाहिए परंतु अंडरब्रिज बनने को लेकर हम ऐसी सोच नहीं रखते हैं, भूमि मालिक राजसिंह गौड़ की जमीन में से कुनाराम चौधरी ने भी पूर्व में जमीन मालिक से कुछ जमीन खरीदी थी , जिस व्यक्ति ने जमीन खरीदी थी उसने साई संस्था कार्यालय में साई संस्था अध्यक्ष देवेंद्र सिंह मीणा से भेंटकर रेलवे द्वारा उसके हिस्से की राशि दिलवाए जाने की बात कही , साई संस्था की टीम ने मौके पर पहुंचकर जब जानकारी ली तो भूमि मालिक राजसिंह गौड़ ने बताया कि रेलवे द्वारा मेरे खाते में मेरी खाताबंदी ज़मीन की राशि मुआवजे के रूप में मेरे बैंक खाते में जमा करवा दी हैं, रेलवे द्वारा जमा राशि में से ही, मैं इन्हें इनकी राशि देने को तैयार हूं,राजसिंह गौड़ पूरी जमीन के मालिक होने की वजह से रेलवे द्वारा राजसिंह गौड़ के खाते में ही मुआवजा राशि जमा करवाई गई है। भूमिमालिक ने साई संस्था पदाधिकारियों से कहा कि कुनाराम चौधरी को अपना कब्जा हटा देना चाहिए जिससे कि अंडरब्रिज बनाने में कोई असुविधा नहीं हो ,साई संस्था अध्यक्ष देवेंद्र सिंह मीणा ने कुनाराम चौधरी को कब्जा हटाने का आग्रह किया और चौधरी द्वारा सोमवार को ही साई संस्था पदाधिकारियों के सहयोग से स्वयं के द्वारा खरीदी गई जमीन मैं किए गए निर्माण की दीवारों को तोड़ने का काम शुरू कर दिया गया। साई संस्था पदाधिकारियों ने भूमि मालिक राजसिंह गौड़ व कुनाराम चौधरी द्वारा किए जा रहे सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया गया ।
साई संस्था पदाधिकारियों ने मुक्तिधाम के पास स्थित अतिक्रमण वाली जमीन का भी अवलोकन किया जहां पर रेलवे द्वारा लोहे के एंगल व सफेद लाईन खींच दी गई हैं तुरंत ही इस लाईन के बीच में आए अतिक्रमण को भी हटा दिया जाएगा। रेलवे अधिकारियों ने पूर्ण आश्वासन दिया कि मुक्तिधाम की जमीन को अधिक रूप में किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं किया जाएगा, उनका कहना हैं 7•5 मीटर की चौड़ाई में अंडरब्रिज की सड़क बनाई जाएगी उन्होंने यह भी बताया कि किसी भी प्रकार का कोई भी भ्रम नहीं रखें रेलवे किसी का भी अहित नहीं करेगी। रेलवे अधिकारियों ने साई संस्था अध्यक्ष देवेंद्र सिंह मीणा से दूरभाष पर चर्चा कर जल्द ही पश्चिमी छोर पर बनने वाले अंडरब्रिज को लेकर भ्रमित आमजन को समझाकर सहयोग करवाने में अपनी अहम भूमिका निभाने की बात कही ,जिससे जल्द ही अंडरब्रिज की सौगात सौगात मिल सके । इस मौके पर राजसिंह गौड़ के परिवार जन यादवेंद्र सिंह, साई संस्था पदाधिकारी किशन
मेघवाल, भरत मेघवाल , मोहम्मद आसिफ डायर ,अजय मीणा, दिनेश मेघवाल सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे