

बीकानेर, 3 अगस्त । मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी बिजली की बढ़ी हुई दरें कम करने व नरेगा मजदूरों की मजदूरी 600 रुपये प्रतिदिन करने की मांग को लेकर 9 अगस्त से आंदोलन करेगी, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के जिला कमेटी सदस्य कॉ बजरंग छींपा एडवोकेट ने कहा कि सरकार बिजली कम्पनी व सौर ऊर्जा कम्पनियों के साथ मिलीभगत कर जनता को लूटने में लगी है, सौर ऊर्जा कम्पनियों को सौर ऊर्जा सूर्य से निशुल्क मिल रही है सूर्य सौर ऊर्जा प्रत्येक व्यक्ति को समान रुप से उपलब्ध करवा रहे हैं, कम्पनियों को जब सौर ऊर्जा निशुल्क मिल रही है तो वह 12 रुपये से अधिक प्रति यूनिट सरकार को कैसे बेच रही है और सरकार सार्वजिनक धन को इन कम्पनियों को क्यों लूटा रही है और जनता को गुमराह करने का काम कर रही है माकपा इस लूट के खिलाफ आंदोलन कर बिजली सस्ती करने की मांग करती है, कॉ बजरंग छींपा ने कहा कि देश में कृषि ने अर्थव्यवस्था को सम्भाल रखा है इसलिए मनरेगा को कृषि से जोड़कर मनरेगा मजदूरों को 600 रुपये दिहाड़ी व 200 दिन साल में काम दिया जावें, तथा शहरों में भी रोजगार गारंटी योजना शुरु की जावें,
कॉ बजरंग छींपा ने बताया कि आजादी के समय भी अगस्त माह क्रांति का महीना रहा है जो हमेशा प्रेरणादायक महिना रहा है इसलिए अगस्त माह के ऐतिहासिक गौरव को देखते हुए 9 अगस्त को पूरे देश के किसान मजदूर नौजवान व्यापारी छात्र अपनी मांगों को लेकर आंदोलन प्रारम्भ करेंगे !आंदोलन की अगुवाई विधायक गिरधारी महिया, किसान नेता कॉमरेड लाल चन्द भादू, बीकानेर सीटू नेता कॉमरेड अंजनी कुमार शर्मा, किसान नेता कॉमरेड जेठाराम लाखुसर, एडवोकेट बजरंग छींपा, मजदूर नेता कॉमरेड मूलचंद खत्री, छात्र नेता कैलाश बेनिवाल, ओपी सिद्ध आदि करेंगें
