बिहार(सुपौल)ओम एक्सप्रेस-जिले के त्रिवेणीगंज प्रखण्ड क्षेत्र के हरिहर्पट्टी पंचायत अन्तर्गत पंचायत के मुखिया तिला देवी के आवास पर मंगलवार की सुबह पंचायत अंतर्गत वार्डो के दर्जनों महिलाओं ने पहुंचकर राशन कार्ड से वंचित को राशन दिलाने मुखिया जी के द्वारा मास्क, साबुन समेत अन्य सामग्री दिए जाने की मांग को लेकर रोषपूर्ण प्रदर्शन किया।इस बात को लेकर मुखिया पति योगेंद्र पासवान के द्वारा स्थानीय थाना समेत बरिय पदाधिकारी को अवगत कराया सूचना पाकर स्थानीय थाने के पुलिस पदाधिकारी सदलबल व जीविका के वीपीएम अजय कुमार ओझा मुखिया के आवास पर पहुंच आक्रोशित दर्जनों महिलाओं को समझा-बुझाकर व आश्वासन देकर महिलाओं को शांत कराया।

इस वाबत मुखिया पति ने बताया कि मंगलवार की सुबह पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 7,10 एवं 11के दर्जनों महिला मेरे आवास पर आ धमके और मुखिया जी से मांग करने लगे की अबतक मुखिया के द्वारा राशन,मास्क व साबुन आदि हमलोगों के बीच वितरण नही किया गया है।बताया कि मुखिया जी एवं मेरे द्वारा आक्रोशित महिअलोसे यह कहा गया की राशन कार्ड से वंचित लोगो का जीविका दीदी के द्वारा सूची तैयार किया जा रहा हैं, इसमें मुखिया की कोई भूमिका नहीं हैं, बताया कि यह भी कहा गया कि मास्क।और साबुन बितरण के लिए कोई फंड नहीं आया हैं, फिर भी वे लोग कुछ भी मानने को तैयार नहीं हुए और जमे रहें। बताया कि मेरे द्वारा संबंधित पदाधिकारी व प्रशासन को इसकी सूचना दी गई।