बीकानेर।बीकानेर माहेश्वरी समाज की एकमात्र पारिवारिक संस्था श्री प्रीति क्लब के अध्यक्ष नारायणदास दमानी ने बताया कि माहेश्वरी समाज के उत्पत्ति दिवस महेश नवमी पर्व से पूर्व श्री प्रीति क्लब के सामूहिक सहयोग द्वारा इस वर्ष पर विशेष रुप से समाज की विशिष्ट पहचान एवं एकता के प्रतीक माहेश्वरी समाज के ध्वज का विमोचन दिनांक 27 मई 2023 वार शनिवार को स्थानीय जस्सूसर गेट के बाहर स्थित माहेश्वरी सदन में किया जाएगा।
श्री प्रीति क्लब के सचिव राहुल माहेश्वरी ने बताया कि इस माहेश्वरी समाज के ध्वज का विमोचन वर्चुअल रूप से किया जाएगा।
क्लब अध्यक्ष दमानी ने बताया कि इस सामाजिक ध्वज के वर्चुअल उद्घाटन में मुख्य रूप से श्री संदीप काबरा जोधपुर अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा महामंत्री, श्री मनोज चितलांगिया श्रीगंगानगर अध्यक्ष उत्तरी राजस्थान प्रदेश शामिल रहेंगे वही इस अवसर पर स्थानीय स्तर पर श्री प्रीति क्लब परिवार के सभी सदस्यों के साथ साथ स्थानीय संस्थाओं के गणमान्य माहेश्वरी व्यक्ति भी उपस्थित रहेंगे अध्यक्ष के अनुसार इस ध्वज निर्माण में जहां एक और सभी सदस्यों का सहयोग प्राप्त हुआ वही इस ध्वज के निर्माण एवं संयोजन में विशेष रुप से श्री प्रीति क्लब परिवार के वरिष्ठ एवं सक्रिय सदस्य श्री अशोक बागड़ी का पूर्ण एवं विशेष सहयोग रहा!
श्री प्रीति क्लब परिवार से जुड़े एवं माहेश्वरी समाज के सामाजिक संवादाता पवन राठी ने बताया कि इस अवसर पर सामाजिक ध्वज अनावरण के पश्चात सामूहिक प्रसाद का भी आयोजन रखा गया है।