_‘रामजी स्वीट्स’ की नई शाखा का नोखा रोड पर हुआ भव्य शुभारंभ
_अब एक छत के नीचे शुद्ध देशी घी की ढेरों वैरायटी मिलेगी वाजिब दाम पर
बीकानेर। नोखा रोड पुराना बस स्टेण्ड के आसपास और घड़सीसर क्षेत्र में निवास करने वाले लोगों को अब अच्छी और शुद्ध देशी घी की मिठाईयां और मुंगफली तेल से निर्मित नमकीन पदार्थों के लिए अब शहर की ओर रुख नहींं करना पड़ेगा। इसका मुख्य कारण है अपनी उच्च एवं शुद्ध क्वालिटी की मिठाई और नमकीन बनाने के लिए प्रसिद्ध फर्म लच्छीराम रामलाल के प्रतिष्ठान रामजी स्वीट्स की नई शाखा ‘रामजी स्वीट्स आउटलेट’ का शुभारंभ गुरुवार 25 अगस्त को घड़सीसर रोड, पुराना बस स्टेण्ड, गंगाशहर में हुआ। शुभारंभ फर्म के शांतिलाल सेठिया एवं सुशील कुमार सेठिया ने शहर के प्रतिष्ठित एवं गणमान्यजनों की मौजूदगी में किया। इस अवसर पर संचालक विकास सेठिया ने बताया कि स्वर्गीय रामलाल जी सेठिया के आशीर्वाद और प्रेरणा से हमारी फर्म निरन्तर 20 वर्षों से सक्रियता के साथ मिठाई और नमकीन का व्यवसाय कर रहे हैं। उच्चतम क्वालिटी और स्वच्छता एवं शुद्धता के बूते पर हम सदैव ग्राहकों के विश्वास पर खरे उतर रहे हैं। इसी का परिणाम है कि ग्राहक हमसे निरन्तर जुड़ रहे हैं और हमें अपना प्यार और स्नेह दे रहे हैं। यही कारण है कि हमने क्षेत्रवासियों की बहुत मांग पर नोखा रोड पुराना बस स्टेण्ड, गंगाशहर पर अपने रामजी स्वीट्स आउटलेट की शुरूआत की है। विकास सेठिया ने बताया कि हमारे यहां शुद्ध देशी घी से निर्मित गर्म जलेबी, बादाम कतली, काजू कतली, केशर कतली, काजू रोल, रसमलाई, राजभोग, रस माधुरी, चमचम, स्पंज रसगुल्ला, संदेश,केशर पिस्ता युक्त गुलाब जामुन, चोकलेट माधुरी, रसकदम, बालुशाही, आगरा का मशहूर पेठा, सादा पेठा, इमरती,बंगाली मिठाईयां, मावे की मिठाई, पेड़े, बूंदी के लड्डू, मोतीपाक, पंधारी, बेसन चक्की, बूंदी, ड्राईफ्रूट मिठाईयां आदि के साथ अन्य उत्पादों में बर्थ डे पार्टी के लिए केक और नमकीन में भुजिया, मिक्चर, चबेनी, शुद्ध मुंगफली के तेल से बने कचौड़ी , समोसा, मिर्च बड़ा, पनीर बड़ा, ब्रेड बड़ा सहित चाट के अन्य आइटम उचित एवं वाजिब दाम पर हर समय उपलब्ध रहेंगे। साथ ही शादी- विवाह समारोह के लिए ऑर्डर पर बुकिंग भी ली जाती है।
संचालक पारस सेठिया ने बताया कि हमारी फर्म रामजी स्वीट्स का प्रतिष्ठान गंगाशहर मुख्य बाजार में है। जहां प्रतिदिन आने वाले ग्राहकों में से बहुत से ग्राहक नोखा रोड पुराना बस स्टेण्ड और आसपास के क्षेत्र से आते थे। वे आए दिन हमसे यह कहते कि काश आपकी दुकान नोखा रोड पर होती तो हमें इतनी दूर आना नहीं पड़ता। वजह पूछने पर बताते कि वहां दुकानें तो ओर भी हैं लेकिन आप जैसी शुद्ध और स्वादिष्ट मिठाईयां और नमकीन नहीं मिलती। इस बात से प्रेरित होकर और जन भावना को ध्यान में रखते हुए ‘रामजी स्वीट्स आउटलेट’ शुरू किया गया है। उद्घाटन अवसर पर बीकानेर के पूर्व महापौर नारायण जी चौपड़ा, व्यवसायी एवं समाजसेवी विनोद बोथरा,जयचंदलाल जी दफ्तरी, गणेशमल जी बोथरा,हंसराज जी सिंगी, अशोक जी बोथरा, विजय अग्रवाल एवं फर्म के राजकुमार सेठिया, राकेश सेठिया, अरिहन्त सेठिया, नयन सेठिया सहित गणमान्यजन मौजूद रहे।