जयपुर,( दिनेश शर्मा “अधिकारी”) ।देश के सर्वोच्च पद पर साधारण जीवन जीकर पहुंचने वाले महान वैज्ञानिक भारत रत्न” मिसाइल मैन “डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम को उनकी पुण्यतिथि पर मंगलवार को बार कौंसिल ऑफ राजस्थान के सदस्य ने राजस्थान हाई कोर्ट जयपुर पीठ के केंद्रीय पुस्तकालय परिसर में श्रद्धा सुमन अर्पित किए । युवा राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी ) यूथ के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र फौजदार ने मिसाइल मैन के सादगी पूर्ण जीवन जीने और अखबार से जीवन की शुरुआत कर के देश के सर्वोच्च पद पर पहुंच कर भारत को मिसाइल टेक्नोलॉजी में विश्व के पटल पर पहचान दिलाने वाले वाले कलाम साहब को याद किया।

इस अवसर पर उपस्थित अधिवक्ताओं ने कलाम साहब के जीवन के उन पलों को याद करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किए जो बिना किसी जाति धर्म भेदभाव के राष्ट्रपति पद के लिए उनका नाम संसद भवन में रखा हिंदुस्तान के किसी भी कोने से कोई विरोध स्वरूप एक भी शब्द उभर कर जीवन काल से आज तक भी नहीं आया। ऐसे बेदाग छवि वाले भारत रत्न को अधिवक्ताओं ने दिल से याद किया।