

भारतीय जनसंचार संस्थान (IIMC), नई दिल्ली के महानिदेशक प्रो. संजय द्विवेदी होंगे मुख्य वक्ता
जोधपुर : जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग की ओर से सोमवार को अपराह्न 12:30 बजे ‘मीडिया के सामाजिक और राजनीतिक सरोकार’ विषयक एक दिवसीय विशेष व्याख्यानमाला का आयोजन किया जाएगा । विभागाध्यक्ष प्रो. एस.के. मीना ने बताया कि व्याख्यानमाला में भारतीय जनसंचार संस्थान (IIMC) नई दिल्ली के महानिदेशक प्रो. संजय द्विवेदी मुख्य वक्ता होंगे । प्रो. मीना ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन नया परिसर के भाषा प्रकोष्ठ स्थित हिन्दी व पत्रकारिता विभाग के स्मार्ट कक्ष में किया जाएगा । कार्यक्रम की अध्यक्षता जेएनवीयू के कुलपति प्रो. के.एल. श्रीवास्तव करेंगे तथा दैनिक जलते दीप के वरिष्ठ पत्रकार व प्रधान संपादक श्री पदम मेहता बतौर विशिष्ट अतिथि कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे साथ ही पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग सहित संकाय के विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, शिक्षक, शोधार्थी और विद्यार्थी व्याख्यानमाला का लाभ उठाकर अकादमिक ज्ञान अर्जित करेंगे ।
