रिपोर्ट – अनमोल कुमार
बहुत कम उम्र में बॉलीवुड में बुलंदियों पर पहुंचने वाली मीना कुमारी का जन्म 1 अगस्त 1933 को मुंबई में हुआ था ।1939 मे चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में फिल्म लेदर केस से फिल्म करियर की शुरुआत की थी । 1992 आई फिल्म बैजू बावरा से उन्हें पहचान मिली । उन्हें चार बार फिल्म फेयर अवार्ड से सम्मानित किया गया था । 1952 18 साल की उम्र में निर्देशक कमल अमरोही से शादी की लेकिन 1964 में संबंध विच्छेद हो गया । फिर धर्मेंद्र से नाम जुड़ा पर लंबा रिश्ता नहीं चल पाया बाद में शराब पीने शिर्डी व सिरोसिस हो गया और 31 मार्च 1972 को मीना कुमारी का स्वर्गवास हो गया ।

