बीकानेर।भागीरथ नंदनी वह महात्मा फुले जागृति मिशन के संयुक्त तत्वाधान में किया वृक्षारोपण मीराबाई धोरा सुजानदेसर में सोमवार को हुआ वृक्षारोपण का आगाज वृक्षों में शीशम बकेन गुलमोहर कंडीर नीम आदि के पेड़ लगाए गए। वृक्षारोपण करने वालों में भागीरथ नंदनी संस्था के अध्यक्ष मिलन गहलोत भंवरलाल बडगूजर पत्रकार ओम प्रकाश दैया सनोज लुणावत नेमी चंद गहलोत तुलसीराम गहलोत ओम प्रकाश गहलोत बाबूलाल सांखला महावीर गहलोत अशोक कुमार सेन अशोक कुमार सोलंकी रामनिवास सुथार चांदमल भाटी लक्ष्मी तवर शर्मिला जैन महिला प्रदेश कांग्रेस सचिव उमा सुथार अर्चना सुथार तानिया गहलोत कौशल्या सुथार राजू देवी गहलोत आदि ने भाग लिया संस्था के अध्यक्ष मिलन गहलोत ने बताया कि हमारी टीम रोजाना इसमें आठ 10 घंटे समय देकर के हर पेड़ पौधे की देखभाल पानी देना कटिंग करना खाद देना यह निरंतर कार्य है हमारा और इस मंदिर परिसर के आसपास हमने तीन 4000 पौधे लगा चुके हैं 4 अगस्त से सितंबर- अक्टूबर तक यह कार्य निरंतर जारी रहेगा।