मुंगेर ,(अनमोल कुमार )।मुंगेर के अस्पताल में विगत 9 माह से बेकार पड़े आरटी पीसीआर मशीन चालू नहीं होना और रखे हुए वेंटीलेटर का इस्तेमाल नहीं होने के विरोध में राष्ट्रवादी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने यहां धर्म और उपवास का कार्यक्रम किया ।राष्ट्रवादी कांग्रेस के प्रदेश नेता संजय वाधवान ने बताया कि विगत 9 माह से आरटी पीसीआर मशीन यहां चालू नहीं हो पाया है जिसके कारण कोरोना टेस्ट 15 दिनों पर पटना से होकर आता है तब तक कई मरीज अपना जान गवा चुके होते हैं उन्होंने कहा कि तारापुर के पूर्व विधायक मेवालाल का निधन भी इसी को व्यवस्था कर कारण हुआ है इनके मौत के जिम्मेदार स्थानीय सांसद ललन सिंह है यहां रखा हुआ वेंटीलेटर का भी इस्तेमाल नहीं होता है सांसद लापता रहते हैं उनके लापता होने के पोस्टर लगाए जाने पर चंगू मंगू के साथ 1 दिन देखा गया था उन्होंने यहां ऑक्सीजन प्लांट के लिए भी पहल नहीं किया गरीब गुरबा लॉकडाउन और भुखमरी के शिकार हो रहे हैं कोविड-19 मरीजों का उचित देखभाल नहीं हो रहा है उन्होंने कहा कि अगर 48 घंटे के अंदर आज की पीसीआर मशीन चालू नहीं हुआ तो राष्ट्रवादी कांग्रेस संसद ललन सिंह का पुतला दहन कर दाह संस्कार कर देगी ।