मुंबई / भायंदर। मुंबई भायंदर सुथार वाड़ी में श्री विश्वकर्मा जन्मोत्सव श्री विश्वकर्मा समाज मुंबई द्वारा श्रद्धा भक्ती के साथ मनाया । श्री प्रदीप माकड़ ने ब जन्मोत्सव के उपलक्ष में सुथार सुबह विशेष पूजा अर्चना के साथ हवन और सम्मान समारोह आयोजित हुवा. जिसमे अतिथियों के सम्मान के साथ समाज की प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। श्री पदमाराम ग्रुप ऑफ कंपनी मुंबई द्वारा ब्रह्मलीन संत श्री पदमाराम जी कुलरिया की स्मृति में स्वास्थ्य जांच शिविर और विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में ट्रस्ट प्रकाशित कैलेंडर और स्मारिका का विमोचन अतिथियों द्वारा किया गया। कार्यक्रम में पहुंचे अतिथियों ने ट्रस्ट की गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए सराहना की इस अवसर पर संत दुलाराम कुलरिया, श्री भंवर, पूनम कुलरिया संत पदमाराम कुलरिया श्री शंकर, धर्मचंद कुलरिया परिवार के सदस्यों सहित सराहनीय योगदान रहा।

33 वाँ वार्षिक जन्मोत्सव कार्यक्रम में 5 हज़ार से अधिक बीकानेर,नोखा नागौर जयपुर, जोधपुर आदि क्षेत्र के अप्रवासी ने भाग लेकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई । इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री जरीर मुलान व श्रीमती सीमा पुरी अर्कीटेक्स और इंटीरियर डिजाइनर, वरिष्ठ अतिथि डॉ जय किशन सुथार,बीकानेर विशेष अतिथि के रूप में श्रीमती गीता भरत विधायक मिरा भायंदर श्री प्रताप सरनाईका क्षेत्र के पूर्व विधायक श्री नरेंद्र एल मेहता पूर्व विधायक मिरा भायंदर मौजूद थे . वरिष्ठ ट्रस्ट के सलाहकार श्री हीरालाल माकड़,अध्यक्ष सूरजमल माकड़, सचिव मधाराराम कुलरिया और कोषाध्यक्ष सुखदेव माकड़ प्रदीप माकड़ आदि मौजूद थे।