नई दिल्ली।दक्षिण पश्चिम मॉनसून अच्छी गति से आगे बढ़ रहा है. उत्तर प्रदेश और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में जल्द ही मॉनसून के दस्तक देने की उम्मीद है. मौसम विभाग ने उत्तर भारत में 13-14 जून के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है. वहीं, मुंबई में भारी बारिश की चेतावनी जारी है. इसके अलावा बिहार में भी तीन दिन बारिश का ऑरेंज अलर्ट है. मौसम और मॉनसून से जुड़े अपड्टेस के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहें.
–मुंबई के लिए मौसम विभाग का ऑरेंज अलर्ट
मुंबई के लोगों को मॉनसून की मार झेलनी पड़ सकती है. मौसम विभाग ने आज (रविवार) के लिए मुंबई में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के ऑरेंज अलर्ट को देखते हुए बीएमसी ने पुख्ता तैयारियां की हैं. मुंबई की सिविक एजेंसियां भी कई स्तर पर काम कर रही हैं. साथ ही बीएमसी की ओर से लोगों को तटीय इलाकों में ना जाने की चेतावनी दी गई है. उधर, महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में भारी बारिश के अनुमान के मद्देनजर NDRF की टीमों को विभिन्न हिस्सों में तैनात किया गया है.

– दिल्ली के मौसम का हाल
राष्ट्रीय राजधानी में आज (रविवार) न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है जो इस मौसम के औसत से चार डिग्री कम है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने की संभावना है. दिन में आंधी के साथ बारिश होने का भी अनुमान जताया गया है.
– दिल्ली में 15 जून तक मॉनसून की दस्तक
15 जून को मॉनसून दिल्ली पहुंच सकता है. दावा किया जा रहा है प्री मॉनसून और मॉनसून की बारिश इस बार अच्छी होगी. मौसम विभाग ने राजधानी में कुछ इलाकों में तेज बारिश की संभावना जताई है. इस दौरान हवाओं की गति भी 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक जा सकती है. बारिश का यह दौर इस पूरे हफ्ते जारी रहने की संभावना है.
–भारी बारिश की वजह से पवई झील का पानी ओवरफ्लो
मुंबई और आस-पास के इलाकों में भारी बारिश की वजह से पूर्वी उपनगर स्थित पवई झील शनिवार को भर गई और पानी बाहर बहने लगा. पवई झील की क्षमता 545 करोड़ लीटर है और इसका पानी औद्योगिक इकाइयों में इस्तेमाल होता है. बृह्नमुंबई महानगरपालिका (BMC) के मुताबिक पिछले साल पांच जुलाई को पवई झील पूरी तरह से मॉनसूनी बारिश के भरी थी.

– उत्तर भारत में कब पहुंचेगा मॉनसून
पंजाब, हरियाणा और यूपी में मॉनसूनी गतिविधियां देखने को मिल रही हैं. इन राज्यों के कई इलाकों में आंधी-बारिश का सिलसिला जारी है. मौसम विभाग (IMD) ने उत्तर भारत में 13-14 जून के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है. ईस्टर्न यूपी के लिए ऑरेंज जबकि दिल्ली-एनसीआर के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. पंजाब-हरियाणा, दिल्ली समेत उत्तर भारत के अधिकतर राज्यों में 14-15 जून को मॉनसून के पहुंचने का अनुमान है.
– अगले पांच दिनों में लू चलने की संभावना नहीं
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार उत्तर भारत में अगले पांच दिनों में लू चलने की कोई संभावना नहीं है.
– झारखंड में बारिश, समय से पहले मॉनसून की दस्तक
झारखंड में शनिवार को मॉनसून की एंट्री हो चुकी है. इस साल राज्य में तीन दिन पहले मॉनसून का आगमन हुआ है. सामान्य तौर पर केरल में मॉनसून के आगमन के 15 दिन बाद झारखंड पहुंचता है. केरल में 2 जून को मॉनसून पहुंचने के बाद झारखंड में 15 से 18 जून तक पहुंचने की संभावना थी, लेकिन पूर्वानुमान से 3 दिन पहले ही मॉनसून पहुंच गया है.
– बिहार में 15 जून तक भारी बारिश का अलर्ट
दक्षिणी पश्चिमी मॉनसून उत्तर पश्चिमी बंगाल की खाड़ी के बाकी हिस्सों की तरफ आगे बढ़ कर बिहार तक पहुंच गया है. बिहार में दक्षिण पश्चिमी मॉनसून की एंट्री के साथ राज्य में अगले तीन दिनों तक बारिश की संभावना जताई गई है. पटना स्थिति मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, शनिवार को मॉनसून ने सूबे में दस्तक दी है. मौसम विभाग ने अगले तीन दिन यानी 15 जून तक जोरदार बारिश का पूर्वानुमान जताया है. बता दें कि मॉनसून की एंट्री से पहले ही बिहार के अलग-अलग इलाकों में मध्यम से भारी बारिश दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने सोमवार तक तीन दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.
– दिल्ली को गर्मी से राहत
दिल्ली-एनसीआर में बीती रात बदले मौसम और बारिश की वजह से तापमान में भारी गिरावट दर्ज हुई है. जिसके बाद दिल्लीवालों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. मौसम विभाग के मुताबिक, आज (13 जून) भी दिल्ली में हल्की बारिश का अनुमान है. राजधानी में आज अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.
– Rain Alert: इन इलाकों में बारिश की संभावना
–Monsoon Updates: अच्छी गति से आगे बढ़ रहा है मॉनसून
दक्षिण-पश्चिम मॉनसून बंगाल की खाड़ी, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, झारखंड होते हुए उत्तर भारत की ओर आगे बढ़ चुका है. उत्तर प्रदेश और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में जल्द ही दस्तक की उम्मीद है
– इन इलाकों में बना चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र
पंजाब और आस-पास के इलाकों में एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. इस चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र से एक ट्रफ रेखा हरियाणा, दक्षिण उत्तर प्रदेश और झारखंड होते हुए निम्न दबाव के क्षेत्र तक जा रही है. वहीं, दक्षिण उत्तर प्रदेश पर भी चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. उत्तरी महाराष्ट्र से केरल तट तक ट्रफ रेखा फैली हुई है. जिसकी वजह से मौसम की गतिविधियों में बदलाव जारी है।

-मौसम अपडेट 13 जून राजस्थान जयपुर

रविवार को भी उत्तरी राजस्थान के कुछ भागों में थंडरस्टॉर्म/डस्टस्टॉर्म के साथ तेज बारिश की संभावना बनी हुई है। बीकानेर, जयपुर व भरतपुर संभाग के जिलों में मेघगर्जन के साथ अचानक तेज हवाएं, धूल भरी आंधी (हवा की गति 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा) के साथ तेज बारिश होने की संभावना है। इस दौरान इन जिलों में कहीं-कहीं वज्रपात होने की भी संभावना है ।

इसके अलावा अगले तीन-चार दिन आंधी बारिश की गतिविधियां जारी रहेगी। 15 जून को एक बार पुनः पश्चिमी राजस्थान की जोधपुर और बीकानेर संभाग में आंधी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी। इस दौरान तीव्र थंडरस्टोर्म/(Thundesquall) हवा की गति 40 से 60 Kmph तक दर्ज हो सकती है।*

साथ ही अजमेर, जयपुर, भरतपुर कोटा संभाग के जिलों में भी 15-16 जून के दौरान थंडर स्टॉर्म के साथ तेज बारिश होने की प्रबल संभावना है।

उदयपुर व कोटा संभाग में भी 15-16-17 जून को थंडरस्टोर्म के साथ बारिश की संभावना है।