बाड़मेर । बाड़मेर के सामाजिक कार्यकर्ता एवं ग्रामोदय के प्रेरक मुकेश बोहरा अमन को उल्लेखनीय समाज सेवा से जुड़े बेहतरीन व प्रभावशाली गतिविधियों व कार्याें के लिए मां दक्षिणा काली सेवा परमार्थी ट्रस्ट, जयपुर की ओर से गुरूवार को प्रदेश की राजधानी जयपुर में राष्ट्रीय कर्मयोगी सम्मान से सम्मानित किया गया । सम्मान समारोह में जयपुर के विख्यात श्री गोविन्द देव जी मंदिर के महंत श्री महाराज गोस्वामी , समाजसेविका ललिता संजीव महरवाल, राजकंवर राठौड़, ट्रस्ट अध्यक्ष केशरसिंह राठौड़ सहित कई अतिथियों ने सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश बोहरा अमन को राष्ट्रीय कर्मयोगी सम्मान प्रदान किया ।


मां दक्षिणा काली सेवा परमार्थी ट्रस्ट, जयपुर के ट्रस्टी केसरसिंह राठौड़ ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि बाड़मेर जिले के सामाजिक कार्यकर्ता एवं अभियान ग्रामोदय के प्रेरक मुकेश बोहरा अमन को समाज सेवा के क्षेत्र में अभियान ग्रामोदय, जरूरतमंद बच्चों की शिक्षा, साहित्य, महिला सशक्तिकरण, नशामुक्ति अभियान, पर्यावरण संरक्षण, ओरण-गोचर संरक्षण के क्षेत्र में उल्लेखनीय व स्मरणीय कार्याें के लिए गुरूवार को भव्य समारोह में मां दक्षिणा काली सेवा परमार्थी ट्रस्ट, जयपुर की ओर दुपट्टा, प्रशस्ति-पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान कर राष्ट्रीय कर्मयोगी सम्मान से विभूषित किया गया ।