

बीकानेर। श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्मृति मंदिर बीकानेर के तत्वावधान में वेटरनरी ऑडिटोरियम में 26 नवम्बर को साढ़े तीन बजे विचार गोष्ठी होगी। इसमें मुख्य वक्त्ता लंदन से डा. राजीव मिश्रा होंगे। मुख्य अतिथि सुप्रीम कोर्ट दिल्ली में वरिष्ठ अधिवक्ता अश्विनी उपाध्याय होंगे। अध्यक्षता से. नि. कर्नल डा. रामचंद्र शर्मा, विशिष्ट अतिथि ई. मनोज शर्मा, भारत विकास परिषद की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती शशि चुग होगी। सान्निध्य शिवबाड़ी महंत विमर्शानंद महाराज का रहेगा । अध्यक्ष ओम प्रकाश सोनगरा ने बताया कि स्मारक स्थल पर मुखर्जी को सभी मेहमान माल्यार्पण करेंगे। बाद में देशनोक जाएंगे।
